मनोरंजन

सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ अगले साल इस खास दिन पर होगी रिलीज

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) की नई फिल्म के रिलीज डेट (release date) की घोषणा हो चुकी है। सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (sometimes eid sometimes diwali) फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के रिलीज को लेकर फैंस को लंबे समय से इंताजर था। फरहाद सामजी की फिल्म दर्शकों को ईद पर देखने को मिलेगी। फैंस के दिलों पर राज करने वाले सलमान ने उनको ईद 2023 का शानदार तोहफा दिया है। अगले साल ईद के मौके पर उनके फैंस को यह फिल्म देखने को मिल जाएगी। इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) नजर आने वाली हैं। इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर कमाल करने वाली है।


जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग (Shooting) इसी महीने शुरू होगी। मुंबई में एक बड़ा सा सेट बनाया गया है, जहां फिल्म की टीम शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रही है। साजिद और सलमान (Sajid and Salman) ने रिलीज डेट पर मुहर लगा दी है। सलमान और साजिद की पिछली फिल्म ‘किक’ भी ईद पर रिलीज हुई थी जो दर्शकों को प्रभावित करने और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही थी। फिल्म में साउथ के एक्टर वेंकटेश (South actor Venkatesh) भी खास रोल प्ले करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे।

पूजा हेगड़े ने सलमान के साथ फिल्म में काम करने को लेकर एक्साइटमेंट (Excitement) जाहिर की थी। उन्होंने ईटाइम्स को बताया था, ‘मैं सलमान खान के साथ काम करने के लिए वाकई में एक्साइटेड हूं। फिल्म की शूटिंग महामारी की वजह से टल गई, लेकिन हम जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।’ पूजा हेगड़े, (Pooja Hegde) सलमान खान की तारीफ करते हुए कहती हैं, ‘मुझे उनकी सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वे बहुत ट्रांसपेरेंट हैं। अगर वे आपको पसंद करते हैं तो वाकई में पसंद करते हैं। अगर नहीं करते हैं, तो आप कह सकते हैं कि वे नहीं करते हैं. मुझे उनकी यह बात पसंद है।’ इस बीच, साजिद और सलमान की ‘किक 2’ भी कतार में खड़ी है, जिसमें जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) लीड रोल में होंगी। इस फिल्म के पहले पार्ट को फैंस ने खूब सराहा था।

 

Share:

Next Post

भोज मुक्त विश्वविद्यालय परिसर में घुसा टाइगर, पंहुचा कुलपति के निवास तक

Tue Feb 8 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal, the capital of Madhya Pradesh) में एक बार फिर तेंदुए ने शहर में दस्तक दी है। यह तेंदुआ केरवा और कलियासोत डैम (Kerwa and Kaliasot Dam) के पास स्थित भोज विश्वविद्यालय के परिसर (Bhoj University Campus) तक आ गया। तेंदुआ परिसर में स्थित कुलपति जयंत सोनवलकर (Vice Chancellor Jayant […]