मुंबई। कोरोना संक्रमण एक बार फिर देश में तेजी से बढ़ रहा है। देश के कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र राज्य में तो कोरोना संक्रमण एक बार फिर बेकाबू हो चुका है। आम लोग ही नहीं बॉलीवुड के एक के बाद एक कई सितारों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबरे आ रही हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही महाराष्ट्र सरकार ने थिएटरों को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी। जिसके बाद फिल्म निर्माताओं ने भी अपनी रुकी हुई फिल्मों को जल्द से जल्द रिलीज करने के लिए डेट्स भी बुक कर ली थी। लेकिन अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले की वजह से महाराष्ट्र सरकार नए प्रतिबंधों का ऐलान कर सकती हैं।
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि नए प्रतिबंधों के तहत एक बार फिर सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स पर तालाबंदी की जा सकती है। वहीं दोबारा प्रतिबंध लगाए जाने के कयास नजर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री मायूस हो गई है। कई लोग इस उम्मीद में थे कि सलमान खान की ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर कमआई के रिकॉर्ड तोड़ देंगी। लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए अब इस फिल्म की रिलीज डेट टलती हुई नजर आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर्स मौजूदा स्थिति के कारण अपनी फिल्मों को रिलीज नहीं करना चाहते हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के चलते महाराष्ट्र ही नहीं सभी राज्यों में कुछ प्रतिबंध फिर से लगाए जा सकते हैं। ऐसे में सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म राधे की रिलीज फिलहाल पॉसिबल ही नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved