img-fluid

Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लिखा-लिखा- मेरा अब्यूजर एक सुपरस्टार था…

July 10, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। सलमान खान (Salman Khan) की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somi Ali) ने फिर एक बार एक लंबा-चौड़ा अनसुलझा सा नोट लिखा है जिसमें वह अपने एब्यूजर (abuser) के बारे में बात कर रही हैं जो अब एक बड़ा सुपरस्टार बन चुका है। इस नई पोस्ट में सोमी अली अप्रत्यक्ष रूप से सुपरस्टार के दोस्त को घेरती नजर आ रही हैं जिसने उस स्टार को तो सपोर्ट किया लेकिन एक्ट्रेस को नजरअंदाज किया। इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए सोमी अली ने लिखा कि उनसे यह पोस्ट हटाने को कहा जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)


पोस्ट में डाला सलमान और सुषाष घई का हैशटैग
सोमी अली ने लिखा कि उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए जाएंगे और उनकी शराब पीने की दिक्कत पर गॉसिप्स किए जाएंगे, लेकिन फिर भी वह अपना सच बताकर रहेंगी। अपनी पोस्ट में सोमी अली ने सलमान खान, सुभाष घई, जिया खान, बिल कोस्बी और हार्वे वेन्सटेन जैसे हैश टैग इस्तेमाल किए हैं। लगातार उनके इस तरह की सोशल मीडिया पोस्ट करने के पीछे की मंशा अभी तक साफ नहीं है।



सोमी ने लिखा- मेरा अब्यूजर एक सुपरस्टार था
सोमी अली ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मुझसे पोस्ट हटाने को कहा जाएगा। मेरी मानसिक स्थिति पर सवाल किए जाएंगे। मेरी शराब पीने की लत के बारे में बातें बनाई जाएंगी लेकिन फिर भी मैं डटी रहूंगी क्योंकि वो अपमान, टॉर्चर और ह्यूमिलेशन तुमने नहीं झेला, कोई मेरे साथ खड़ा नहीं हुआ क्योंकि मेरा अब्यूजर एक सुपरस्टार था। यहां तक कि तुम्हारे दोस्त भी उसके साथ खड़े थे। वह तुम्हारा करियर बना या बिगाड़ सकता है। आपने अपने दोस्तों पर यकीन किया और माना कि शायद वो आपके साथ खड़े रहेंगे, क्योंकि आपने उन्हें सब कुछ बताया था और उन्होंने खुद भी कई दफा इसे विटनेस किया था।”

‘इस हॉरर कहानी की एक हैप्पी एंडिंग होगी’
सोमी ने लिखा कि मुझे यहां पर यह भी जोड़ना चाहिए कि एक बहुत अच्छे इंसान ने कहा था कि वो अब्यूजर एक बहुत ‘प्यारा इंसान’ है। मैं यहां पर उस एक्टर को कोट कर रही हूं जिसके लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है, लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि वह क्यों आंखों पर पट्टी बांधे खड़ा है।

यहां गौर करने की बात यह है कि तुम कभी मुझे चुप नहीं करा पाओगे और इसका भी अपना एक अंत होगा, एक हॉरर फिल्म जिसकी एक हैप्पी एंडिंग होगी। इससे पहले कि तुम ट्रोल्स अपनी घटिया बातें लिखना शुरू करो, मैं कसम से बता रही हूं कि मैं वो घटिया कमेंट पढ़ती नहीं हूं, मेरे पास इतना फालतू टाइम नहीं है।

Share:

बंगाल में जारी हिंसा पर भड़के दिग्विजय, बोले- मैं ममता का प्रशंसक, लेकिन जो हो रहा वह डरावना

Mon Jul 10 , 2023
भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में छिटपुट विरोध प्रदर्शन और चुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं जारी रहने के पर इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। दिग्विजय सिंह ने इन घटनाओं को अक्षम्य बताते हुए ट्विटर पर लिखा कि बंगाल में पंचायत चुनाव में जो हो रहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved