img-fluid

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड का खुलासा- बचपन में ले चुकी हैं ड्रग्स

October 09, 2021

मुंबई। मुंबई ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case) में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम सामने आया है. आर्यन (Aryan Khan) को इस तरह मुसीबत में घिरा देखकर बॉलीवुड के कई सितारे उनके पक्ष में आ गए हैं. पिछले कई दिनों से मनोरंजन जगत के सितारे आर्यन खान (Aryan Khan) को सपोर्ट कर रहे है और अब इस फेहरिस्त में सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) का भी नाम जुड़ गया है.
सोमी अली (Somy Ali) ने आर्यन खान (Aryan Khan) के लिए लंबा पोस्ट किया है. आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी पर सोमी अली (Somy Ali) ने दुख जताया है और लिखा है कि उसे घर जाने दिया जाए. सोमी अली (Somy Ali) ने अपने पोस्ट में खुलासा किया है कि उन्होंने भी दिव्या भारती (Divya Bharti) के साथ ड्रग्स ली थी. साथ ही लिखा है कि कोई भी संत नहीं है. सोमी अली (Somy Ali) ने शाहरुख खान और गौरी के लिए भी दुख जताया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

आर्यन खान (Aryan Khan) के सपोर्ट में रितिक रोशन सहित बॉलीवुड के कई सिलेब्स सोशल मीडिया पर लिख चुके हैं. अब सोमी अली ने इंस्टा पर लंबा पोस्ट किया है. सोमी ने लिखा है, ‘किस बच्चे ने ड्रग्स के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं किया होगा? ये सब बंद कीजिए और इस बच्चे को जाने दीजिए. ड्रग्स वैश्यावृत्ति की तरह है जो कि कभी खत्म नहीं होगी. इसलिए इन दोनों को ही अपराध की श्रेणी से हटा देना चाहिए. बच्चे तो बच्चे ही हैं, ये इसका उदाहरण है लेकिन कोई भी संत नहीं. मैं जब 15 साल की थी तब pot (गांजा) ट्राई किया था और ‘आंदोलन’ की शूटिंग के दौरान एक बार फिर से दिव्या भारती के साथ लिया था. कोई पछतावा नहीं है.’



सोमी ने आगे लिखा ‘जूडिशल सिस्टम आर्यन का इस्तेमाल करके अपनी बात सही साबित करना चाहता है. यह बच्चा बिना मतलब में परेशानी झेल रहा है. कैसा रहेगा अगर जूडिशल सिस्टम रेप और मर्डर करने वालों को पकड़े. यूएस 1971 से ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है फिर भी यहां जो लेना चाहता है उसे आसानी से मिल जाती है. शाहरुख और गौरी (Shahrukh And Gauri) के लिए मेरा दिल टूटने लगता है और मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. आर्यन तुमने कुछ गलत नहीं किया. न्याय होगा बच्चे.’

Share:

Tata Airlines, 1932 में भी एयरहोस्टेस पहनती थी वेस्टर्न ड्रेस, जानिए Air India का सफर

Sat Oct 9 , 2021
नई दिल्‍ली। भारत की एयरलाइंस एयर इंडिया (Air India) की 68 साल बाद घर वापसी हो चुकी है। एयर इंडिया (Air India) के लिए लगाई गई बोली को सरकार ने टाटा संस (Tata Sons) की झौली में छोड़ दी। कुलमिलाकर एयर इंडिया अब टाटा समूह के पास पहुंच गई है। बता दें कि टाटा संस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved