img-fluid

सलमान खान पर एक्स गर्लफ्रेंड ने फिर साधा निशाना, लगाए वर्षों तक सिगरेट से जलाने और मारपीट के आरोप

December 02, 2022

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोमी अली एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। अभिनेत्री ने सलमान खान के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर करते हुए एक बार फिर अभिनेता पर निशाना साधा है। सोमी अली ने सलमान खान पर मारपीट का आरोप लगाया और फिर कुछ देर बाद ही अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया। इतना ही नहीं सोमी अली ने सलमान खान का सपोर्ट करने वाली अभिनेत्रियों पर भी हमला बोला।

दरअसल, सोमी अली ने सलमान खान के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें अभिनेता उन्हें गुलाब का फूल देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ सोमी ने लिखा, अभी बहुत कुछ होने वाला है। मेरे शो को भारत में बैन कर दिया गया और फिर वकीलों ने मुझे धमकाया। तुम कायर आदमी हो। मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए 50 वकील खड़े हो जाएंगे, जो मुझे सिगरेट से जलने और फिजिकल अब्यूज से बचाएंगे जो मेरे साथ वर्षों तक तुमने किया है।


इसके आगे सोमी अली ने अभिनेत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा, उन सभी अभिनेत्रियों को शर्म आनी चाहिए जो महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले आदमी का सपोर्ट कर रही हैं। ऐसे अभिनेताओं को भी शर्म आनी चाहिए, जिन्होंने इसे सपोर्ट किया। अब ये आर या पार की लड़ाई है।’ सोमी अली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। हालांकि, कुछ देर बाद ही अभिनेत्री ने इसे डिलीट कर दिया था।

यह पहली बार नहीं है जब सोमी अली ने सलमान खान पर निशाना साधा है। अभिनेत्री ने मैंने प्यार किया का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि इनकी पूजा करना बंद करो। इसके साथ ही बिना नाम लिए उन्होंने सलमान खान पर मारपीट का आरोप भी लगाया था। बता दें कि 90 के दशक में सोमी अली और सलमान खान रिलेशनशिप में थे। दोनों साथ में कई विज्ञापन में भी नजर आए थे। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय नहीं चला और वह अमेरिका शिफ्ट हो गईं।

Share:

पूर्व प्रेमिका सोमी ने लगाया आरोपसलमान खान कायर, मुझे सिगरेट से जलाकर मारपीट करता था

Fri Dec 2 , 2022
मुंबई। पाकिस्तानी कलाकार (Pakistani Artist) व अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की पूर्व प्रेमिका सोमी अली (Somi Ali) ने एक पोस्ट कर सलमान पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सलमान एक कायर इंसान है। मुझे कई बार सिगरेट ( Cigarette) से दागा और मारपीट की। उसने ही भारत (India) में मेरे शो बैन करवाए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved