इंदौर। सलमान खान का बचपन बड़ी ही मौज मस्ती में गुजरा, वह इंदौर और आसपास के गांवों में जीप से जाते थे और खूब स्टंट करते थे इसी दौरान एक बार सलमान का हाथ भी टूट गया था सलमान को तैरने के नाम से डर लगता था उनके इसी डर को दूर भगाने के लिए उनकी मां सलमा खान ने एक बार उन्हें रस्सी से बांधा और कुएं में फेंक दिया काफी मशक्कत के बाद सलमान स्विमिंग सीख गए।
सलमान को इंदौर से गहरा लगाव था, वह जब ग्वालियर में स्कूलिंग कर रहे थे तो इंदौर को बेहद मिस करते थे और छुट्टियों में जब भी इंदौर आते थे तो यहां साइकिल और स्कूटर चलाना उनका पहला शौक हुआ करते थे इसके अलावा कच्ची कैरियां और जामुन खाना उन्हें बेहद मजा आता था । सलमान खान हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता तो हैं हीं, इसके साथ-साथ वे निर्माता, टेलीविजन पर्सनालिटी और समाजसेवी भी हैं। लोग उन्हें प्यार से सल्लू भाई, भाईजान आदि नामों से पुकारते हैां सलमान खान का जन्म आज ही के दिन 27 दिसम्बर 1965 को इंदौर में हुआ था। उनके पिता का नाम सलीम खान है जो कि मशहूर फिल्म लेखक रहे हैं और उनकी मां का नाम सुशीला चरक है। उनके पिता जम्मू कश्मीर से हैं तो वहीं उनकी मां महाराष्ट्रीयन हैं। पूर्व अभिनेत्री हेलेन उनकी सौतेली मां हैं। उनके दो भाई भी हैं जिनका नाम अरबाज खान और सुहेल खान है। सलमान खान की पढ़ाई सिंधिया स्कूल, ग्वालियर से हुई है सलमान खान ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत सहायक अभिनेता के तौर पर फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की थी। मुख्य अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्म मैंने प्यार किया थी जो कि सुपरहिट रही थी।
ये है सलमान की हिट फिल्में
मैंने प्यार किया, पत्थर के फूल, साजन, अंदाज अपना अपना, हम आपके हैं कौन, करन अर्जुन, खामोशी, जुड़वा, प्यार किया तो डरना क्या, बंधन, बीवी नं 1, हम दिल दे चुके सनम, हम साथ-साथ हैं, दुल्हन हम ले जाएंगें, तेरे नाम, गर्व, मुझसे शादी करोगी, नो एंट्री, क्योंकि, पार्टनर, युवराज, वांटेड, दबंग, बाडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, किक, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है, रेस 3, जैसी फिल्मों से वे इंडस्ट्री के सुपरस्टार बने । आपने अनेक टीवी कार्यक्रमों का संचालन भी किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved