नई दिल्ली (New Dehli) । अभिनेता सलमान खान (actor salman khan)के बॉडीगार्ड शेरा ने उनके एक सोसायटी मेंबर के खिलाफ शिकायत (Complaint)दर्ज कराई है, जहां शेरा (Shera)और उनका परिवार 50 साल से अधिक समय से रह रहा है। शेरा की मां की ओर से, मुंबई के अंधेरी में मनीष नगर स्थित इमारत के सचिव के खिलाफ डीएन नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी। शेरा की मां प्रीतम कौर जॉली ने आरोप लगाया है कि सोसायटी का एक सदस्य जयंतीलाल पटेल, उन्हें बदनाम कर रहा है और उनके लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहा है।
शेरा की मां से कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल
एफआईआर कॉपी में प्रीतम कौर (शेरा की मां) ने कहा है कि जयंतीलाल पटेल ने उनकी छवि खराब करने के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है और यह घटना उनके पति की मौजूदगी में उनकी सहकारी आवास सोसायटी की वार्षिक आम बैठक में हुई थी। प्रीतम ने आरोप लगाया है कि पटेल ने उन्हें संबोधित करने के लिए अभद्र टिप्पणियां कीं। जयंतीलाल ने कथित तौर पर प्रीतम कौर से कहा, ‘खुद को क्या समझती हो, अभी एजीएम (AGM) में देखो तुमको सब के सामने कैसे नंगा करता हूं।’ जयंतीलाल सोसायटी के सदस्यों को बता रहे हैं कि शेरा की मां ने सोसायटी के खिलाफ सोसायटी रजिस्ट्रार कार्यालय में एक अनुचित शिकायत दर्ज की है।
शेरा ने बताया पूरा मामला
ईटाइम्स से बात करते हुए शेरा ने इस बारे में कहा, ‘हम पिछले 50 वर्षों से आशीष को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रह रहे हैं। कुछ साल पहले, मैं ओशिवारा चला गया। मेरी मां और पिता, मेरे बेटे के साथ हमारे पुराने घर पर रह रहे थे। मम्मी सोसायटी की अध्यक्ष थीं और जयंतीलाल सचिव थे। भवन नवीनीकरण (Building Renovation) का काम 2016 में शुरू हुआ और जयंतीलाल ने कहा कि यह 60 लाख रुपये में पूरा हो जाएगा। सचिव काम पूरा करने में सक्षम नहीं थे और फिर मेरी मां ने 2021 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से सेक्रेटरी मेरी मां से खुन्नस रखने लगा, उन्होंने सोसायटी के 13 अन्य सदस्यों के साथ मिलकर रजिस्ट्रार कार्यालय में मेरी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सेक्रेटरी ने मेरी मां पर उंगली उठाना शुरू कर दिया। मुझे लगा था कि मामला सुलझ जाएगा लेकिन मामला बिगड़ता चला गया।’
26 अक्टूबर को दस्तावेज होंगे जमा
शेरा आगे कहते हैं, ‘एजीएम में उन्होंने एक किताब छापी और मेरी मां पर यह कहकर निशाना साधा कि प्रीतम कौर ने रजिस्ट्रार कार्यालय में जयंतीलाल और सोसायटी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन ऐसा नहीं था। रजिस्ट्रार कार्यालय ने सोसायटी सचिव को डिबार करने के लिए नोटिस जारी किया और वह नोटिस कार्यालय को वापस लौटा दिया गया। मामला अभी भी संबंधित उच्च अधिकारी के कार्यालय में लंबित है। सोसायटी कमेटी को इस महीने की 26 तारीख को दस्तावेज जमा करने को कहा गया है।’
पुलिस तक पहुंचा मामला
शेरा ने आखिर में कहा, ‘जयंतीलाल ने समाज के अन्य सदस्यों के सामने(जिन्होंने मेरी मां के साथ शिकायत पर हस्ताक्षर किए थे), मेरी मां के बारे में गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब मेरे माता-पिता एजीएम में भाग लेने गए तो उसने मेरी मां को गाली देना और धमकाना शुरू कर दिया। आप एक महिला और वरिष्ठ नागरिक के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं? मेरी मां ने कहा कि हमें शिकायत दर्ज करनी चाहिए इसलिए हम आगे बढ़े और धारा 509 और 500 के तहत डीएन नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved