नई दिल्ली। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है. हर साल बिग बॉस बड़े धमाके के साथ टीवी पर वापस आता है. ऐसे में हमेशा होस्ट सलमान खान (Salman Khan) की फीस एक बड़ा हाईलाइट बनती है. शो के लिए 400 करोड़ रुपये फीस में ले चुके सलमान को लेकर काफी समय से खबर आ रही थी कि वह इस बार 1000 करोड़ रुपये फीस लेने वाले हैं. अब एक्टर (actor) ने खुद ही इस खबर की सच्चाई बताई है.
फीस पर सलमान ने कही ये बात
सलमान खान ने बिग बॉस 16 में अपनी फीस के बारे में बात की. मंगलवार को शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसके दौरान एक्टर से उनकी फीस के बारे में सवाल किया गया. सलमान खान से पूछा गया कि क्या सही में उन्हें 1000 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिल रहे हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘इतना मुझे कभी लाइफ में नहीं मिलेगा. इतना मिल गया तो कभी काम ना करूं. मेरे बहुत खर्चे हैं. जैसे वकीलों के. इन अफवाहों की वजह से इनकम टैक्स वाले लोग मुझे नोटिस करते हैं और मुझसे मिलने आते हैं.’
बिग बॉस में बार-बार वापस आने की क्या है वजह?
सलमान खान से इस इवेंट में पूछा गया कि ऐसा क्या है बिग बॉस में जो वह बार-बार इसमें वापस आ जाते हैं. इसपर उन्होंने जवाब दिया, ‘बहुत कुछ सीखने को मिलता है. मुझे बहुत सारे लोगों से मिलने को मिलता है. जब भी लोग ट्रैक से दूर जाते हैं, मैं उन्हें वापस सही रास्ते पर लेकर आता हूं. मैं परेशान लोगों को बचाता हूं और परेशान करनेवालों को और परेशान करता हूं. चार महीनों तक जब ये शो चलता है तो हमारे भी बॉन्ड बन जाता है.
सलमान खान लम्बे समय से बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं. उन्होंने कई सीजनों में कंटेस्टेंट्स (Contestants in Seasons) को लताड़ा है. तो वहीं कई ने उन्हें प्यार भी दिया है. इतना ही नहीं, बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को सलमान खान ने काम भी दिया है. सलमान खान टीवी प्रेमियों के फेवरेट होस्ट हैं और अब एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved