img-fluid

शोले का रीमेक बनाना चाहते हैं सलमान खान, बोले- मैं ये दोनों का किरदार निभा सकता हूं

August 23, 2024

मुंबई। ‘टाइगर 3’ के बाद सलमान खान एआर मुरुगदास की फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। पिछले दिनों अभिनेता डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ की रिलीज को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रहे थे। एक इवेंट के दौरान सलमान ने 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ का रीमेक बनाने की इच्छा जताई है। फिल्म निर्माता फराह खान के साथ बातचीत में सलमान ने कहा कि वह ‘शोले’ का रीमेक बनाना चाहेंगे और उन्होंने मजाक में कहा कि वह अमिताभ बच्चन के जय और धर्मेंद्र के वीरू दोनों की भूमिका निभा सकते हैं।


जब फराह ने सलमान से पूछा, ”अगर आपको सलीम-जावेद की किसी फिल्म का रीमेक बनाना पड़े?” तो सलमान ने जवाब दिया, ”मैं शोले और दीवार बनाऊंगा।” उनके जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए फराह ने आगे पूछा, ”आप जय होंगे या वीरू? जोया अख्तर, नम्रता राव ने एकमत से कहा, ”वह वीरू हैं,” और जावेद अख्तर भी इस बात पर सहमत हो गए। लेकिन, सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा, ”जय, मैं दोनों का किरदार निभा सकता हूं। गब्बर भी।”

सलीम खान ने तब खुलासा किया कि कैसे शोले के सभी पुरुष सितारे गब्बर की भूमिका निभाना चाहते थे। शोले में शुरुआत में गब्बर की भूमिका डैनी डेन्जोंगपा को निभानी थी, लेकिन बाद में इस भूमिका निभाने के लिए अमजद खान को लाया गया। सलीम ने कहा, ”फिल्म की स्टार कास्ट में से हर कोई, व्यक्तिगत रूप से रमेश सिप्पी के पास यह कहने के लिए गया था, ”मैं ये रोल करूंगा।” जावेद ने आगे कहा, ”संजीव कुमार और अमिताभ दोनों यह भी करना चाहते थे।”

Share:

सत्ता बिना चैन कहां रे...

Fri Aug 23 , 2024
लो अब चार दिन के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी नई पार्टी बनाएंगे… सत्ता का नशा ही कुछ ऐसा है… जो वफाओं का कत्ल कर डाले… साजिशों को परवान चढ़ा डाले… अपनों को रौंद डाले… विश्वास की लाशों पर कदम रखकर मदहोश होने की मयकशी इस कदर छाती है कि वर्षों की वफा मिनटों में तबाह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved