• img-fluid

    कभी Jackie Shroff के जूते संभाला करते थे Salman Khan, ऐसे मिली थी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म

    May 17, 2021

    नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई (Radhe Your Most Wanted Bhai) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। राधे के जरिए सलमान खान (Salman Khan) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर लंबे वक्त बाद वापसी की है। फिल्म राधे में सलमान खान (Salman Khan) ने एक दिग्गज पुलिस अफसर का किरदार निभाया है और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने दिशा पाटनी (Disha Patani) के भाई की भूमिका निभाई है।

    जैकी के जूते संभालते थे सलमान
    जैकी और सलमान खान (Salman Khan) का साथ बहुत पुराना है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने बताया कि किस तरह एक वक्त था जब सलमान खान (Salman Khan) बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया करते थे। जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘मैं एक मॉडल के तौर पर उन्हें जानता था और फिर बाद में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जो मेरे जूते और कपड़े संभाला करता था। उस वक्त जब मैं फिल्म फलक (1988) की शूटिंग कर रहा था।’


    जैकी श्रॉफ ने दिलाया था ब्रेक
    जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने बताया कि सलमान खान (Salman Khan) उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानते थे। जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने बताया, ‘जब वह एक असिस्टेंट डायरेक्टर थे, तब मैं प्रोड्यूसर्स को उनकी तस्वीरें दिखाया करता था। आखिरकार, केसी बोकाड़िया के साले ने उन्हें बॉलीवुड में काम दिया। फिल्म का नाम था ‘मैंने प्यार किया’ (1989) जिसके जरिए उन्हें बेहिसाब शोहरत मिली।’

    जैकी श्रॉफ ने बताया कैसी है दोस्ती
    जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने कहा, ‘तो ऐसे दोस्ती शुरू हुई।’ जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने कहा कि दोस्ती इतनी नहीं है कि हम बहुत ज्यादा करीब हैं, लेकिन वह अपनी फिल्में लेकर अक्सर मेरे पास आता है और जब भी कुछ बड़ा होता है तो वह सबसे पहले मेरे बारे में सोचता है।’ बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की कैमिस्ट्री फिल्म राधे में बहुत कमाल की लगी है और फैंस ने दोनों की मस्ती को खूब एन्जॉय किया है।

    Share:

    Samsung Galaxy F41 फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका, मिल रहा ये धमाकेदार ऑफर

    Mon May 17 , 2021
    अगर आप कम कीमत में अच्‍छा स्‍मार्टफोन खरीदने का सोंच रहें हैं यह खबर आपके लिए हो सकती है अच्‍छी क्‍योंकि आज हम आपको ऐसे ही एक दमदार स्‍मार्टफोन के बारें में बतानें जा रहें हैं । सैमसंग का Galaxy F41 स्मार्टफोन आपकी पहली पसंद बन सकता है। इसमें आपको 6,000mAh की बैटरी समेत शानदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved