जाने-माने फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक से बढ़कर एक फ़िल्में बनाई हैं. उन्होंने सलमान को मैंने प्यार किया के जरिए इंडस्ट्री में सबसे पहला ब्रेक दिया था. इसके बाद हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी बड़जात्या की फिल्मों में भी सलमान ने काम किया जो कि बेहद सफल रहीं. इन फिल्मों में सलमान प्रेम के किरदार में खूब फेमस हुए. अब एक्टर-डायरेक्टर की ये सफल जोड़ी एक बार फिर सिनेमा के पर्दे पर धूम मचा सकती है.
खबरें हैं कि सूरज बड़जात्या सलमान के साथ एक और फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं. वह अभी फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. दरअसल, सलमान ने लॉकडाउन के दौरान सूरज से खुद गुजारिश की थी कि वो एक स्टोरी सोचें जिसपर फिल्म बनाई जा सके. यहां तक कि स्क्रिप्ट में सलमान ने खुद उनका साथ भी दिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक प्यारी सी लव स्टोरी होगी जिसे सूरज लंबे समय से लिखने का सोच रहे थे, लेकिन वह अपने बेटे की डेब्यू फिल्म में बिजी हो गए. यह लव स्टोरी सूरज की खुद की शादी से प्रेरित है. फिल्म 2022 में फ्लोर पर जा सकती है जब तक सूरज अपने बेटे की डेब्यू फिल्म पर भी काम पूरा कर लेंगे. वहीं, सलमान भी तब तक कभी ईद कभी दिवाली और अंतिम की शूटिंग निपटा लेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved