img-fluid

सलमान खान कल इंदौर में, करेंगे “अंतिम” का प्रमोशन

December 01, 2021

 

इंदौर। 26 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म अंतिम (Antim) के प्रमोशन के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (bollywood actor salman khan) ) गुरुवार को अपनी जन्मभूमि इंदौर आ रहे हैं। सलमान इंदौर (Indore) के सी-21 मॉल (C-21 Mall) में बने आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स (Inox Multiplex) में अपने फैन्स से रूबरू होंगे और फैन्स स्क्रीनिंग इवेंट में हिस्सा लेंगे। आईनॉक्स के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से जारी किए गए ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है। कार्यक्रम का समय शाम 4 बजे रखा गया है। हालांकि ट्वीट में यह स्पष्ट नहीं है कि सलमान अकेले आएंगे या उनके साथ फिल्म अंतिम की पूरी स्टार कास्ट भी इंदौर आएगी। लेकिन यह माना जा रहा है कि सलमान के साथ उनके को-स्टार आयुष शर्मा, महिमा मकवाना और महेश मांजरेकर (Aayush Sharma, Mahima Makwana, Mahesh Manjrekar) भी इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं।


बता दे कि पहले वीकेंड शनिवार और रविवार ने लगातार उछाल दिखाया और फिल्म ने इन पहले तीन दिनों में 18.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, एक और वीकेंड जोरदार होने वाला है क्योंकि फिल्म पहले सोमवार को अच्छी पकड़ रखती है। अगर हम एंटीम: द फाइनल ट्रुथ की एक और नई रिलीज सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayate 2) से तुलना करें, तो अनितम बॉक्स ऑफिस की यह लड़ाई जीत रहा है।मराठी और हिंदी फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर का निर्देशन इतने लंबे समय के बाद सफल हुआ है, उनका वास्तव: द रियलिटी स्टार संजय दत्त एक प्रतिष्ठित हिंदी फिल्म है, उन्होंने ऐसी सफलता कभी नहीं देखी लेकिन एक और गैंगस्टर एक्शन क्राइम थ्रिलर ड्रामा एंटीम एक अच्छी कोशिश है।सूर्यवंशी के बाद अंतिम बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, बंटी और बबली 2, सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर संघर्ष कर रही हैं।

Share:

कोरोना के बाद मध्य प्रदेश में बर्डफ्लू की दस्तक

Wed Dec 1 , 2021
भोपाल। कोरोना संक्रमण (corona infection) की संभावित तीसरी लहर के बीच मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू (bird flu) ने भी दस्तक दे दी है। गत दिनों राज्य के आगरमालवा जिले में 33 कौए मृत माए गए थे, जिनके सैम्पल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए थे। मृत कौओं की जांच में बर्ड फ्लू की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved