नई दिल्ली । इस ईद पर बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। फैंस इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक फिल्म मोहनलाल स्टारर L2: एम्पुरान (L2: Empuraan) है, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है। यह 27 मार्च को रिलीज होगी। वहीं, सलमान खान (Salman Khan) की सिकंदर (Sikandar) भी 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है। अब इस क्लैश पर सलमान का रिएक्शन आ गया है।
क्या बोले सलमान
सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर ईद पर होने वाले क्लैश पर बात की और कहा कि उन्हें यकीन है कि पृथ्वीराज के डायरेक्शन में बनी वह फिल्म काफी शानदार होगी। सलमान ने कहा, ‘मुझे एक्टर के तौर पर मोहनलाल सर पसंद हैं। पृथ्वीराज उस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और मुझे पता है कि यह एक शानदार फिल्म होने जा रही है।’
सनी देओल को भी दी शुभकामनाएं
सलमान ने ना सिर्फ एल 2 को लेकर बात की, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सनी देओल की फिल्म जाट को भी शुभकामनाएं दी हैं जो कुछ दिनों बाद यानी कि 10 अप्रैल को रिलीज होगी। वह बोले, जाट भी आ रही है सिकंदर के बाद। उनको भी मेरी शुभकामनाएं हैं।
सिकंदर के बारे में बता दें कि इसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल भी हैं। फिल्म को ए आर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है। साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
पृथ्वीराज ने क्या कहा था क्लैश पर
बता दें कि इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एल 2 के स्टार पृथ्वीराज ने कहा था कि कोई कॉम्पटीशन नहीं है। उन्होंने कहा, ‘सलमान खान देश के बड़े स्टार हैं और दोनों फिल्मों में कोई कॉम्पटीशन नहीं है। आशा है कि वो ब्लॉकबस्टर हो। मुझे कोई दिक्कत नहीं अगर आप 11 बजे एल 2 देखो और 1 बजे सिकंदर।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved