img-fluid

Salman Khan ने मां पर लुटाया प्यार, वीडियो वायरल

February 25, 2024
मुंबई (Mumbai) ! बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनका फैन बेस भी बहुत बड़ा है। भाईजान अपने खुले और डैशिंग नेचर के लिए भी जाने जाते हैं। सलमान फिल्मों के साथ-साथ परिवार को भी पूरा वक्त देते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है। सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां पर प्यार लुटा रहे हैं।


सलमान अपने परिवार के साथ सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के लिए दुबई गए हैं। इस बार स्टेडियम में सलमान और उनकी मां सलमा खान के वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है। इस वीडियो में वह स्टेडियम में बैठी मां सलमा के पास जाते हैं। एक्टर अपनी मां के गालों पर प्यार से किस करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं उनकी मां भी अपने लाडले पर प्यार बरसाती हैं। ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर नेटिजन्स ने भी कमेंट कर सलमान की तारीफ की है।सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ ”टाइगर 3” में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। वही वह अब जल्द विष्णुवर्धन की ”द बुल” में नजर आएंगे।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Sun Feb 25 , 2024
25 फरवरी 2024 1. रंग-बिरंगे पँखोंवाली सबके मन को भाती है…पास कभी ओ आती नही, दूर दूर उड़ जाती है… उत्तर…..तितली 2. मैं हरी मेरे बच्चे काले,मुझे छोड़ बच्चे को खाए? उत्तर…..इलायची 3. एक पहाड़ ऐसा भी,भरा है जिसमें पानी। रखवाला उसका तीर चलाए, याद दिला दे नानी? उत्तर…..छत्ता और मधुमक्खी
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved