• img-fluid

    Salman Khan ने दिखाया बड़ा दिल, कोरोना काल में फिर बढ़ाया मदद का हाथ

  • April 26, 2021

    नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाईजान यानी एक्टर सलमान खान (Salman Khan) कोरोना वायरस वैश्विक महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सलामान ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए रविवार को खाने के पांच हजार पैकेट भेजे। सलमान की टीम नहीं, बल्कि इस काम पर सलमान खुद बारीकी से नजर भी रख रहे हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    वीडियो हो रहा वायरल
    वीडियो में आप सलमना खान (Salman Khan) को मरून रंग की शर्ट पहने देख सकते हैं। इस वीडियो में खुद खाना चख कर देख रहे हैं। साथ ही उन्होंने किस तरह से पैकिंग की गई है ये भी देखा। सलमान ने गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए खाना चखने के बाद तुरंत मास्क पहना। वहीं तैयारी कर रही पूरी टीम भी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करती नजर आई।

    सलमान ने लिया तैयारियों का जायजा
    सलमान खान (Salman Khan) भोजन पैक करके भेजने की प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए बांद्रा स्थित रेस्तरां पहुंचे। युवा सेना के सदस्य राहुल कनल ने ट्विटर पर एक्टर की एक तस्वीर साझा की, जिसमें खान रेस्तरां में दिख रहे हैं।

    सलमान ने भेजे 5000 हजार पैकेट्स
    कनल ने लिखा, ‘एक बड़ी टीम। वहां (परिसर) पहुंचने के लिए सलमान (Salman Khan) का शुक्रिया कैसे अदा करूं। वह जब खाने की व्यवस्था देखने के लिए अचानक आ जाएं, तो आप इससे अधिक और क्या मांग सकते हैं।’ कनल ने ट्वीट करके बताया कि खान ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को खाने के 5,000 पैकेट भेजे हैं।

    पिछली बार भी सलमान ने बढ़ाया था मदद का हाथ
    बता दें, बीते साल लगे लॉकडाउन में सलमान खान (Salman Khan) अपने परिवार के साथ अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर थे। वहां से भी वे कोरोना काल में लोगों की मदद करते नजर आए थे। उस दौरान भी उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।

    इन फिल्मों में आएंगे नजर
    बता दें, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसने कई रिकॉर्ड्स बना दिए। फिल्म का पहला गाना सीटी मार सोमवार यानी आज रिलीज होना है। फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदारों में दिखेंगे। राधे के अलावा सलमान खान के खाते में ‘कभी ईद कभी दिवाली’, ‘किक 3’ और ‘अंतिम’ शामिल हैं।

    Share:

    मुश्किल वक्त में Pakistan ने बढ़ाया मदद का हाथ, Britain भी आया भारत के साथ

    Mon Apr 26 , 2021
    इस्लामाबाद/लंदन। पाकिस्तान (Pakistan) ने कोरोना (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत (India) की मदद की पेशकश की है। पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत को वेंटिलेटर, डिजिटल एक्सरे मशीन और पीपीई किट सहित अन्य जरूरी सामान भेजने के लिए तैयार है। यह पेशकश पाक प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved