सुपरस्टार सलमान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खास बात यह है कि इस तस्वीर को खुद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस तस्वीर में सलमान खान शर्टलेस अवतार में घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं और उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं। सलमान खान 54 साल के हो चुके है, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान ने हाल ही में फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म राधे में सलमान अभिनय करने के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। फिल्म राधे के अलावा सलमान अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में भी नजर आयेंगे।