मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood )के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) की दोस्ती और उनके गुस्से के बारे में तो हर कोई जानता ही है। यदि सलमान किसी पर मेहरबान हो जाएं तो उस इंसान को खुश करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं और किसी से नाराज हैं तो अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर कर देते हैं।
सलमान के इस गुस्से का शिकार इंडस्ट्री (Industry)के पावर हाउस माने जाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह (Actor Ranveer Singh) भी हो चुके हैं। यहां तक की उन्होंने रणवीर को जान से मारने की बात तक कह दी थी।
दरअसल, यह बात सलमान और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म (Film) सुल्तान (Sultan)की रिलीज के वक्त की है। रणवीर सिंह फिल्म को देखने पेरिस (Paris) के एक थिएटर (Theater) में गए थे। उस दौरान रणवीर फिल्म के एक गाने पर स्क्रीन के सामने आकर जमकर डांस करने लगे थे। उसके बाद फिल्म से जुड़े एक ईवेंट में जब मीडिया (Media) ने रणवीर के डांस को लेकर सलमान से उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा तो वो रणवीर पर बुरी तरह नाराज हो गए और हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने मीडिया के सामने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वो रणवीर को जान से मार देना चाहते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने रणवीर के सिर पर चेयर फेंकने की बात भी कह दी थी।
सलमान ने इसके तुरंत बाद कहा कि लोग फिल्म देख रहे थे और बीच में स्क्रीन के सामने जाकर वो डांस करने लगे थे और फिल्म के डिस्टर्ब कर रहे थे। ये सुनने के बाद सलमान के बगल में बैठीं अनुष्का थोड़ी घबरी गईं और सलमान की तरफ हैरानी भरी निगाहों से देखा लेकिन सलमान ने बाद में हंसकर मूड लाइट कर दिया था।
रणवीर सिंह को अपने पसंदीदा सितारों की फिल्में और साथ-साथ अपनी सभी फिल्में थिएटर में देखना ही पसंद है। लेकिन सलमान को बीच में रणवीर का ऐसे डांस करना रास नहीं आया। बात सलमान और रणवीर के वर्कफ्रंट की करें तो इन दिनों सलमान अपनी फिल्म ‘राधे’ (Radhe) की शूटिंग (Shooting) में काफी व्यस्त हैं। वहीं रणवीर सिंह भी जल्द ही फिल्म ’83’ (Film ‘83’) में नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved