बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में सलमान खान मास्क लगा कर साइकिल की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोरोना काल में सलमान खान साइकिलिंग के मजे ले रहे हैं। तस्वीर में वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को सलमान ने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए फैंस को सुरक्षित रहने की सलाह दी है।
सलमान की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड की कई हस्तियां सलमान की इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अपनी लेटेस्ट तस्वीर साझा करते रहते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों ‘बिग बॉस 14’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ है।
इसके अलावा सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ भी दिखाई देंगे। फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ प्रभु देवा द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म के अलावा सलमान खान ‘कभी ईद कभी दीवाली’ और ‘किक 2’ में भी नजर आएंगे।