• img-fluid

    जब ‘बिग बॉस‘ के सेट पर सलमान ने किया था अपने प्‍यार का खुलासा, कहा- अब तक वे दादा बन गए होते

  • December 27, 2022

    मुंबई । 57 साल के सलमान खान (Salman Khan) का नाम बॉलीवुड (Bollywood) में कई अभिनेत्रियों (actresses) के साथ जुड़ चुका है। इसके बावजूद वो सिंगल हैं। सलमान से जब भी शादी (Marriage) को लेकर सवाल पूछा जाता है वो कुछ ना कुछ बोलकर टाल देते हैं। बॉलीवुड में जिन अभिनेत्रियों के साथ उनका लव (Love) एंगल रहा उनके बारे में तो फैन्स को पता ही है। हालांकि सलमान के बचपन के प्यार के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे। ऐसे ही एक बार सलमान ने अपने चाइल्डहुड क्रश का जिक्र किया। उन्होंने बताया था कि अगर उन्होंने शादी कर ली होती तो वह अब तक दादा बन चुके होते। 27 दिसंबर को सलमान अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर बताते हैं उनसे जुड़ी खास बातें।


    ‘बिग बॉस‘ के सेट पर किया था खुलासा
    दरअसल सलमान जब ‘बिग बॉस 13‘ होस्ट कर रहे थे तो उस वक्त अजय देवगन और काजोल अपनी फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर‘ का प्रमोशन करने पहुंचे थे। अजय और काजोल के सामने सलमान कबूल करते हैं कि उन्हें बचपन में प्यार हुआ था। जिस लड़की पर उनका दिल आया था अब उसके पोते उनके फैन हैं।

    नहीं कह पाए थे दिल की बात
    सलमान ने बताया कि वह उन दिनों अपनी दिल की बात कह नहीं पाए क्योंकि उन्हें रिजेक्शन का डर था। उन्होंने कहा, ‘मैं वाकई उसे पसंद करता था लेकिन मैं बता नहीं पाया क्योंकि मुझे रिजेक्शन का डर था। मेरे तीन दोस्त थे जिन्होंने कभी ना कभी उसे डेट किया था। और मुझे बाद में पता चला कि वह मुझे पसंद करती है।‘

    15 साल पहले क्रश से हुई थी मुलाकात
    सलमान कहते हैं, ‘करीब 15 साल पहले मैं उससे मिला और थैंक गॉड कि मैंने उसको बताया नहीं।‘ जब अजय देवगन ने इसके पीछे की वजह पूछी तो सलमान जवाब देते हैं, ‘तो जब मैं उस लड़की से मिला ना, करीब 15 साल पहले तो वह दादी बन गई थी। उसने कहा, ‘मेरे पोते तुम्हारे फैन हैं। वो तुम्हारी फिल्में पसंद करते हैं।‘ इस पर सलमान, अजय, काजोल तीनों ही हंसने लगते हैं। आगे सलमान कहते हैं, ‘जरा सोचो अगर मेरी शादी हो गई होती तो मैं दादा होता।‘

    Share:

    कोरोना की दहशत के बीच दिल्ली के अस्पतालों में बढ़े फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीज

    Tue Dec 27 , 2022
    नई दिल्‍ली । चीन (China) समेत दुनियाभर के कई देशों में तेजी से बढ़ते कोरोना (Corona) के मरीजों के आंकड़ों के बीच दिल्ली (Delhi) के अस्पतालों (hospitals) में भी फ्लू (flu) जैसे लक्षण वाले मरीजों की संख्या 20 फीसदी तक बढ़ गई है। हालांकि, ऐसे मरीजों की जब कोरोना जांच की जा रही है तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved