डेस्क। बिग बॉस 15 के इस सीजन में शुरुआत से ही घर में खूब लड़ाई झगड़े देखने को मिले। घर में वीआईपी सदस्यों की एंट्री के बाद न सिर्फ नॉन वीआईपी सदस्यों यानी की करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज सहित अन्य घरवालों का घर में रहना मुश्किल हुआ बल्कि रश्मि और देवोलीना सहित वाइल्ड कार्ड्स वीआईपी के आने से घर दो हिस्सों में बंट गया। हाल ही में घर में शमिता शेट्टी और देवोलीना के साथ-साथ अभिजीत और शमिता का भी घर में बड़ा झगड़ा देखने को मिला।
अभिजीत-शमिता के बीच हुआ बड़ा झगड़ा
अभिजीत और शमिता के बीच प्राइज मनी टास्क के दौरान काफी गहमा-गहमी हो गई थी। दरअसल अभिजीत ने बातों ही बातों में अभद्र भाषा का उपयोग किया था। जिसके बाद शमिता शेट्टी को लगा कि अभिजीत बिचुकले ने उनके लिए अभद्र भाषा उपयोग की थी। जिसके बाद शमिता अभीजीत के पास गईं और उन्होंने उनकी कास्ट बिचुकले को लेकर कुछ गलत कहा।
रश्मि ने सलमान खान के सामने किया खुलासा
रश्मि देसाई ने वीकेंड के वार में अभीजीत को गुनाहगार बताते हुए उनकी भाषा पर सवाल उठाया और कहा कि वो कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग करते हैं जो इस घर में सही नहीं है। बातों ही बातों में रश्मि ये भी कह गई कि अभीजीत ने शमिता को पैर की जूती कहा। जिसे सुनने के बाद शमिता का पारा चढ़ गया और वो चिल्लाने लगीं।
सलमान खान ने शमिता को समझाया
हालांकि मामले को बढ़ता देखकर सलमान खान ने शमिता को कई बार ये समझाने की कोशिश की कि अभिजीत ने वो शब्द उनके लिए खासकर नहीं कहे थे। हालांकि शमिता शेट्टी बिलकुल शांत नहीं हुईं और उन्होंने सलमान खान को कहा कि ये कौन है और घर में क्यों हैं। शमिता का ये कहना सलमान खान को बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने शमिता को फटकार लगाई।
शमिता शेट्टी ने किया घर जाने का आग्रह
हालांकि सलमान खान के कई बार समझाने के बावजूद भी शमिता शेट्टी अपनी बात पर अड़ी रहीं और उन्होंने कहा कि सलमान उन्होंने मुझे पैर की जूती कहा और अपशब्द का उपयोग किया। यहां तक कि उन्होंने मुझे गंदी नाली भी कहा। मैं यहां पर ये सब सुनने नहीं आई हूं। अगर ये सब सहना है तो प्लीज मुझे घर से बाहर जाने दीजिए मैं अपने घर जाना चाहती हूं।
सलमान खान ने लगाई फटकार
शमिता शेट्टी ने कहा मेरी मां देख रही हैं वो क्या सोच रही होंगी, जिसका जवाब देते हुए सलमान खान ने शमिता को काफी फटकार लगाई। सलमान खान ने कहा कि उसके कहने से तुम पैर की जूती या फिर गंदी नाली हो जाओगी। मुझे लोग क्या-क्या बोलते हैं। किस-किस नाम से पुकारते हैं मैं क्या सबकी बात अपने दिल पर लेकर बैठ जाऊं। हालांकि सलमान खान के समझाने के बाद शमिता शेट्टी थोड़ी शांत हुईं और उन्होंने अभिजीत के पास जाकर उनकी कास्ट के लिए जो बोला था उसे लेकर माफी मांगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved