img-fluid

सलमान खान ने अपनी नई तस्वीरों से ट्रोल करने वालों को दिया जवाब

  • April 15, 2025

    मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। फिल्म में उनकी परफॉरमेंस और उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने उन्हें फिल्में नहीं बनाने तक की सलाह दे डाली है। ऐसे में दबंग खान ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब मिला है। एक्टर ने अपनी वर्कआउट करते हुए की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनकी जबरदस्त बॉडी देखने के बाद फैंस उनकी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं। सिकंदर को मिले खराब रिव्यू को दबंग खान ने गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले खुद की फिटनेस पर फिर से काम किया है।



    सलमान खान ने अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे प्रोत्साहित करने के लिए आपका शुक्रिया’। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद वरुण धवन और राघव जुयाल ने कमेंट बॉक्स में फायर की इमोजी से रिएक्शन दिया है, अब्दु रोजिक ने भी भाईजान की मसल्स की तारीफ की है। रणवीर सिंह ने लिखा ‘हार्ड हार्ड’। रणवीर इलाहाबादिया ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

    सलमान खान इस समय अपने फार्म हाउस पर हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। हाल में उन्होंने अपने फार्म हाउस से पेड़ पर चढ़ने वाला वीडियो भी शेयर किया था। सलमान अब अधिकतर समय खुद को फिट रखने में दे रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो से लग रहा है कि जब सलमान इंडस्ट्री में अपनी नई फिल्म से वापसी करेंगे तो उनका लुक और फिटनेस जबरदस्त होगी।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर को मिले खराब रिव्यू के बाद एक्टर ने फिल्मों के सिलेक्शन पर काम करने की बात कही है। ये बातचीत एक्टर ने अपने फैंस के एक ग्रुप के साथ की है। उन्होंने यकीन दिलाया है कि भविष्य में वो अपने फैंस को निराश नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स हैं कि एक्टर अपना अगला प्रोजेक्ट किक 2 को बनाने वाले हैं। हालांकि, अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।

    Share:

    पाकिस्तानी डॉन भट्‌टी और जीशान अख्तर पर भड़का लारेंस बिश्नोई गैंग, मारने की दी खुली धमकी

    Tue Apr 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी (Pakistani don Shahzad Bhatti) और मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर (zeeshan akhtar) पर लॉरेंस गैंग (Lawrence Gang) भड़क गया है। लॉरेंस गैंग के नाम से वायरल पोस्ट में कहा गया कि हमारा जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी से कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved