मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। फिल्म में उनकी परफॉरमेंस और उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने उन्हें फिल्में नहीं बनाने तक की सलाह दे डाली है। ऐसे में दबंग खान ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब मिला है। एक्टर ने अपनी वर्कआउट करते हुए की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनकी जबरदस्त बॉडी देखने के बाद फैंस उनकी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं। सिकंदर को मिले खराब रिव्यू को दबंग खान ने गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले खुद की फिटनेस पर फिर से काम किया है।
सलमान खान इस समय अपने फार्म हाउस पर हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। हाल में उन्होंने अपने फार्म हाउस से पेड़ पर चढ़ने वाला वीडियो भी शेयर किया था। सलमान अब अधिकतर समय खुद को फिट रखने में दे रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो से लग रहा है कि जब सलमान इंडस्ट्री में अपनी नई फिल्म से वापसी करेंगे तो उनका लुक और फिटनेस जबरदस्त होगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर को मिले खराब रिव्यू के बाद एक्टर ने फिल्मों के सिलेक्शन पर काम करने की बात कही है। ये बातचीत एक्टर ने अपने फैंस के एक ग्रुप के साथ की है। उन्होंने यकीन दिलाया है कि भविष्य में वो अपने फैंस को निराश नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स हैं कि एक्टर अपना अगला प्रोजेक्ट किक 2 को बनाने वाले हैं। हालांकि, अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved