मुंबई। ग्रैंड फिनाले के अलावा, ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के कंटेस्टेंट भी आफ्टरपार्टी का इंतजार करते हैं, जिसे शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ही होस्ट करते हैं. हाल ही में, ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के बाद, सलमान ने इस पार्टी की मेजबानी करने की परंपरा को जारी रखा. जिसमें प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), नेहा शेट्टी (Neha Shetty) और अन्य जैसे कई कंटेस्टेंट पार्टी में मौजूद रहे.
इस पार्टी में कंटेस्टेंट नेहा शेट्टी (Neha Shetty) ने सलमान के साथ अपने फैन-गर्ल मूमेंट को पाने का मौका पा लिया. नेहा ने सलमान साथ कुछ तस्वीरें क्लिक कीं. इनमें से एक में सलमान उनके सिर पर किस करते नजर आ रहे हैं.
नेहा ने फोटो को एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया. जिसमें लिखा है, ‘आई ऐसी रात है जो बहुत खुशनसीब है. चाहे जिसे दूर से दुनिया, वो मेरे करीब है. @beingsalmankhan आपके शानदार स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आपके प्यार भरे शब्दों और प्यार ने मेरे दिल को जोश से भर दिया…मैं हमेशा से आभारी हूं.’
नेहा के बॉयफ्रेंड और सीजन 15 के कंटेस्टें विशाल कोटियन ने सलमान की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के एक मजेदार किस्से को लिखते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, ‘लगता है अब मुझे अजय देवगन बनना होगा.’ बता दें कि फिल्म सलमान के चरित्र समीर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नंदिनी (ऐश्वर्या राय) से प्यार हो जाता है, लेकिन नंदिनी की शादी वनराज (अजय देवगन) से हो जाती है. बाद में वनराज, नंदिनी और समीर मिलाने करने का फैसला करता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved