नई दिल्ली: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के उत्साही दर्शकों ने 9 अक्टूबर को पहला वीकेंड का वार एपिसोड देखा. यह एपिसोड उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था. सलमान खान (Salman Khan) ने अपने फैंस को खूब एंटरटेन किया. उन्होंने कंटेस्टेंट को खूब फटकार लगाई तो वहीं अपने जोक्स से लोगों को हंसाया भी. इसी बीच सलमान ने कुछ ऐसा कहा कि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) परेशान हो गईं. दरअसल सलमान खान ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम लिया था, जिसने न सिर्फ शमिता बल्कि सभी का ध्यान खींचा था.
सलमान ने उड़ाया राज कुंद्रा का मजाक
सलमान खान (Salman Khan) ने निशांत भट को प्रतीक सहजपाल का समर्थन करने और गलत निर्णय लेने से नहीं रोकने के लिए फटकार लगाई. सलमान इस विषय पर दोनों को विस्तार से समझाए और फिर पूछा कि क्या वो समझ गए. इस पर प्रतीक ने कहा कि हां वो समझ गए हैं. इसके बाद सलमान ने करण कुंद्रा सहित घर के और सदस्यों के नाम लिए. हालांकि, करण कहने के तुरंत बाद उन्होंने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) का भी नाम लिया. सलमान खान ने कहा, ‘राज कुंद्रा भी समझ गया.’
देखती रह गई शमिता
शमिता शेट्टी, जो राज कुंद्रा की साली हैं वो इस बात को सुनकर हैरान हो गईं. शमिता के हाव-भाव तेजी से एक झटके में बदल गए और आश्चर्य से देखने लगीं. बाद में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) समझ गईं कि सलमान खान (Salman Khan) मजाक कर रहे हैं. ऐसे में शमिता बस मुस्कुराने लगीं. बता दें, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्न फिल्म निर्माण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 2 महीनें सलाखों के पीछे रखा गया था, अब उनकी जमानत हो गई है.
शमिता ने नहीं दिया सलमान को जवाब
वहीं शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), जिन्हें पहले बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था वो अब बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का हिस्सा हैं. वैसे इस मामले पर शमिता शेट्टी ने सलमान खान को कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान बार-बार इस ओर जा रहा है. लोग सलमान खान की बात को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि सलमान ने जान-बूझकर शमिता के सामने ऐसा मजाक किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved