• img-fluid

    Bigg Boss 15 : सलमान खान ने अभिजीत बिचकुले का उड़ाया मजाक, बोले- डांस का ‘डी’ भी नहीं आता

  • January 01, 2022

    मुंबई: नए साल के जश्न की शुरुआत 31 दिसंबर की रात से शुरू हो चुका है. पूरा विश्व नए साल के आने की खुशियां मना रहा है. कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में भी बाहरी दुनिया की तरह घर में नए साल के जश्न घर के कंटेस्टेंट्स मना रहे थे. बिग बॉस के इस जश्न में सलमान खान (Salman Khan) ने सभी के साथ मिलकर नए साल का स्वागत किया. लेटेस्ट एपिसड में खूब मस्ती और त्यौहारी माहौल रहा है. इसी एपिसोड में सलमान खान ने अभिजीत बिचकुले का मजाक उड़ाते हुए कुछ ऐसा कहा जिसपर सभी लोग हंसने लगे.

    कलर्स टीवी के लेटेस्ट शो में म्यूजिक इंडस्ट्री के दो युवा और चर्चित चेहरे जन्नत जुबैर और सिद्धार्थ निगम के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने कई कलाकार मौजूद थे. सबके साथ मिलकर सलमान ने खूब मस्ती की. शो के कंटेस्टेंट अभिजीत बिचकुले इस शो के ऐसे होउसेमेट हैं जिन्हें सबसे ज्यादा लाइम लाइट मिली. प्रतियोगी ने पहले ही अपने अजीबोगरीब स्वभाव से सबक ध्यान खींचा है. सलमान ने इस एपिसोड में मेहमानों से बात करते हुए कई बार अभिजीत बिचकुले का जिक्र किया. कई बार सलमान अभिजीत का नाम लेकर मजाक करते भी दिखाई दिए.


    सिद्धार्थ निगम से डांस सीखने की कर रहे थे अभिजीत कोशिश
    सलमान खान सिद्धार्थ निगम के डांस की तारीफ कर रहे थे. इस तारीफ के दौरान सलमान खान ने अभिजीत का जिक्र करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा,”डांस का डी, म्यूजिक का म और संगीत का स भी वो सूखे हुए नाना पाटेकर को नहीं आता.” इसके बाद सभी ने सलमान की इस बात को सुनकर खूब ठहाके लगाए. सलमान खान ये पहली बार नहीं कर रहे थे वो अक्सर अभिजीत बिचकुले का मजाक उड़ाते रहते हैं. अभिजीत भी सलमान के इस मजाक को एन्जॉय करते हुए नजर आए.

    एक बार शो में सलमान ने अभिजीत के गाने का उड़ाया था मजाक
    इससे पहले शो में उन्हें सलमान ने सिंगर शेखर रवजियानी के सामने गाने के लिए कहा था, जब अभिजीत ने अपनी परफॉर्मेंस दे दी तब उन्होंने सिंगर से कहा कि वो इनकी कंपोजिशन को सुन लें. सलमान ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया उन्हें बैठने के लिए कहा और जब अभिजीत बैठ नहीं रहे थे तब सलमान ने कहा कि चुप हो कर बैठ जाओ. ऐसे ही सलमान ने एक बार कहा था कि अभिजीत सिर्फ टीवी पर गाते हैं कम से कम दर्शक के पास चैनल बदलने का तो विकल्प होता है. अभिजीत इस शो में एक अलग अपनी छवि लेकर आये हैं जिसे दर्शक पसंद भी कर रहे हैं.

    Share:

    भगदड़ के बाद फिर से शुरू हुई वैष्णो देवी की यात्रा

    Sat Jan 1 , 2022
    जम्मू । माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) मंदिर (Temple) में शनिवार तड़के हुई भगदड़ (Stampede) में 12 लोगों की मौत (12 people killed) और 20 से अधिक लोग घायल हो गए (More than 20 people were injured) । हादसा होने के बाद शनिवार दोपहर को यात्रा (Journey) फिर से शुरू की गई (Resumed) । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved