• img-fluid

    सलमान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ साउथ की इस फिल्म का है रीमेक, यहां देखें पूरी मूवी

  • April 06, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । साउथ इंडियन सिनेमा (south indian cinema) की दुनिया में अजीत कुमार (Ajit Kumar) का नाम बेहद जाना माना नाम है. जिनकी फिल्मों का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते ही हैं, उनकी रिलीज पर जमकर प्यार भी लुटाते हैं. अजीत कुमार का जलवा अब बॉलीवुड (Bollywood) के भाईजान के भी सिर चढ़कर बोल रहा है. अजीत कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म से इंप्रेस होकर सलमान खान (Salman Khan) उसी का रीमेक बनाने जा रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म है‘किसी का भाई किसी की जान’. ये फिल्म सुपरस्टार अजीत कुमार की हिट मूवी वीरम का रीमेक है. ये फिल्म जब रिलीज हुई थी तब उसे देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा था.

    एक्शन ड्रामा फिल्म है वीरम
    साउथ के जबरदस्त सुपर स्टार हैं अजीत कुमार जिनकी फिल्म वीरम 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके अपोजिट तमन्ना भाटिया नजर आई थीं. अजीत कुमार इस फिल्म में सब्जी बेचने वाले के किरदार में नजर आते हैं जो असल में एक एक्शन हीरो भी है. लेकिन उसे शादी के नाम से भी नफरत है. फिल्म में पहला ट्विस्ट तब आता है जब हीरोइन की एंट्री होती है. उसे देखकर अपने भाइयों के साथ रहने वाले हीरो का दिल पलट जाता है. हालांकि हीरो का वॉयलेंट अंदाज देखकर हीरोइन ही उससे दूरियां बढ़ा लेती है.

    कहां देखें वीरम?
    अजीत कुमार की ये जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और रोमांटिक फिल्म आप यूट्यूब पर तो देख ही सकते हैं. यूट्यूब पर फिल्म को गोल्डमाइंस के ऑफिशियल चैनल से ही अपलोड किया गया है. अगस्त 2018 में फिल्म यूट्यूब पर अपलोड हुई थी. इस अंतराल में फिल्म को 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूट्यूब के अलावा आप ये फिल्म वूट और जी 5 पर भी देख सकते हैं. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसे दस में से 6.5 की रेटिंग मिल चुकी है.

    Share:

    सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर के जरिए फिर किया बड़ा खुलासा, कहा- केजरीवाल के कहने पर...

    Thu Apr 6 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) की मंडोली जेल (Mandoli Jail) में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (mastermind sukesh chandrasekhar) ने एक बार फिर अपने लेटर के जरिए बड़ा खुलासा किया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर बड़ा आरोप लगाया है. उसने अपनी और टीआरएस (TRS) के एक नेता की वाट्सएप चैट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved