• img-fluid

    होटल व्यवसाय में उतरने जा रहे हैं सलमान खान

  • May 20, 2023


    मुंबई । सलमान खान (Salman Khan) होटल व्यवसाय में (In Hotel Business) उतरने जा रहे हैं (Is Going to Enter) । सलमान खान बांद्रा में कार्टर रोड पर खरीदी जमीन पर 19 माले का होटल बनाने वाले हैं। बीएमसी ने सलमान खान को बिल्डिंग बनाने की इजाजत भी दे दी है। खास बात तो यह है कि इस होटल से समंदर का नजारा दिखेगा। सलमान खान एंड फैमिली की ओर से आर्किटेक्ट को जो प्लान दिया गया है उसके मुताबिक होटल के लिए सातवीं से 19 वीं मंजिल रखी गई है।


    इस वर्ष सलमान खान अपनी ईद पर प्रदर्शित हुई किसी का भाई किसी की जान की असफलता के चलते खासे चर्चाओं में हैं। उनकी चर्चा दीपावली पर प्रदर्शित होने वाली टाइगर-3 को लेकर भी हो रही है। इस फिल्म को लेकर यशराज फिल्म्स जबरदस्त आशावादी नजर आ रहा है। उसे उम्मीद है कि यह फिल्म विश्व स्तर पर पठान के बराबर कारोबार करने में सफल होगी।

    इसी उम्मीद में आदित्य चोपड़ा ने हाल ही में 35 करोड़ की लागत खर्च करके सलमान खान और शाहरुख खान पर एक एक्शन सीन का फिल्मांकन किया है। आगामी वर्ष ईद पर सलमान खान की कोई फिल्म प्रदर्शित होने वाली नहीं है। हालांकि सलमान खान इन दिनों अपने भाई सोहेल खान की फिल्म शेरखान, साजिद नडियाडवाला की किक-2 और अनीस बज्मी की नो एंट्री-2 को लेकर भी चर्चाओं में हैं। बताया जा रहा है कि सलमान जल्द ही इनमें किसी एक फिल्म को अपनी हरी झंडी देने वाले हैं।

    Share:

    भोपाल में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ लगे पोस्टर, की गई ये मांग

    Sat May 20 , 2023
    भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के खिलाफ अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगे है। इन पोस्टर में धीरेंद्र शास्त्री से भगवान सहस्त्रबाहु (Lord Sahastrabahu) से मांफी मांगने की मांग की है। धीरेंद्र शास्त्री के भगवान सहस्त्रबाहु पर दिये बयान पर विरोध बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भोपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved