डेस्क: सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. पिछले साल एक्टर के मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग भी की गई थी. ऐसे में एक्टर की सुरक्षा में इजाफा किया गया था. वहीं अब उनके घर की सिक्योरिटी को भी काफी टाइट कर दिया गया है.
View this post on Instagram
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रेनोवेशन का काम चल रहा है. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकंदर एक्टर के घर की सुरक्षा को चाकचौबंद करते हुए उनकी बालकनी को बुलेट प्रूफ ग्लास से कवर किया गया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ कारीगर सलमान के अपार्टमेंट की बालकनी को ब्लू शीट से कवर करते हुए नजर आ रहे हैं. कहा जा है कि ये ब्लू शीट बुलेटप्रूफ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved