img-fluid

सलमान खान ने दिया अपनी 3 अपकमिंग फिल्मों का अपडेट, शेयर की एक बुरी खबर

  • March 27, 2025

    मुंबई! सलमान खान (Salman Khan) ने दिया अपनी 3 अपकमिंग फिल्मों का अपडेट, शेयर की एक बुरी खबर। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ (Alexander) 30 मार्च के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। सलमान खान ने बताया कि उनकी हर फिल्म की तरह ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भी स्ट्रान्ग मैसेज रहेगा। इसके अलावा, सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्में जैसे ‘अंदाज अपना अपना 2’ और ‘टाइगर वर्सेस पठान’ पर भी बात की।

    टाइगर वर्सेस पठान
    सलमान खान ने न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ पर अपडेट दिया। उन्होंने कहा, “हाल फिलहाल शाहरुख खान के साथ ‘टाइगर वर्सेस पठान’ पाइपलाइन में नहीं है।”



    अंदाज अपना अपना
    सलमान ने इस बात की भी पुष्टि की कि उनकी और आमिर खान की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के सीक्वल पर चर्चा हो रही है। सलमान ने कहा, “आमिर खान और मैं, हम दोनों इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। मुझे यकीन है कि राजकुमार संतोषी हमारे लिए मजेदार स्क्रिप्ट लेकर आएंगे।”


    बजरंगी भाईजान 2
    सलमान ने ‘बजरंगी भाईजान 2’ के बारे में बात करते हुए कहा, “हां, सीक्वल बन सकता है। कबीर खान इसकी कहानी पर काम कर रहे हैं। इसका पहला ड्राफ्ट तैयार हो गया है।”

    कॉमेडी फिल्में
    जब सलमान से पूछा गया कि वह कॉमेडी फिल्में क्यों नहीं कर रहे हैं? तब सलमान ने कहा, “मुझे ‘नो एंट्री’ या ‘रेडी’ जैसी स्क्रिप्ट्स नहीं मिल रही हैं। अगर मैं कॉमेडी फिल्में करूंगा तो इन फिल्मों की तरह करूंगा।”

    Share:

    ट्रंप ने पाकिस्तान, चीन और UAE समेत कई देशों की 70 से अधिक कंपनियों पर लगाया बैन, बतायी ये वजह

    Thu Mar 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) की डोनाल्ड ट्रंप सरकार (Donald Trump Government) ने पाकिस्तान और चीन (Pakistan and China) को एक बार फिर जोर का झटका दिया है। अमेरिका की वाणिज्य विभाग ने चीन, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और अन्य देशों की 70 से अधिक कंपनियों को अपने व्यापार प्रतिबंध सूची (trade sanctions list) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved