img-fluid

Salman Khan ने Katrina Kaif का 13 साल पुराना सपना किया साकार, जानिए क्या था सपना

March 01, 2021

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) की फैंस का सपना पूरा करने की कहानियां आए दिन मीडिया में छाई रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का सपना पूरा किया है। बॉलीवुड की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद भी कैटरीना लंबे वक्त से अपने इस सपने को साकार करने के लिए काफी कोशिशें कर रही थीं पर उन्हें इसमें वो कामयाबी नहीं मिल पा रही थी जैसा वो सोच रही थीं। उनके इस सपने को पूरा करने का काम आखिरकार उसी शख्स वे किया जिसे बॉलीवुड का भाईजान कहा जाता है।

कैटरीना कैफ अपनी बहन इसाबेल कैफ को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए पिछले करीब 13 साल से कोशिश कर रही थीं। उन्होंने अपने पीक करियर के टाइम से इसाबेल को अपने साथ ग्रूम करना शुरू कर दिया था। बॉलीवुड की खबरों में रुचि रखने वाले इसाबेल से तभी से परिचित हैं जब सलमान और शाहरुख खान की मुंबई के एक इटैलियन रेस्टोरेंट में मशहूर लड़ाई हुई थी।

वो कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी थी। इस झगड़े से कैटरीना इतनी हिल गईं कि उसके बाद आज तक उन्होंने उस लेवल पर अपनी बर्थडे पार्टी फिर से नहीं दी। कैटरीना के साथ इस पार्टी में इसाबेल भी थीं। तब से ये माना जा रहा था कि कैटरीना करियर में जिस पीक पर तब थीं उनके लिए इसाबेल को लॉन्च कराना चुटकियों का काम है।

कैटरीना हुईं फेल
कैटरीना लाख कोशिशों के बाद भी अपनी बहन को वो लॉन्च नहीं दिला सकीं जिसके बारे में वो सपने देखा करती थीं। बाद में सलमान खान से उनका ब्रेकअप भी हो गया। रणबीर कपूर उनकी लाइफ में आ गए और चले भी गए लेकिन सलमान खान को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा। वो कैटरीना के लिए वैसा ही दिल रखते हैं जैसा पहले था।

सलमान खान ने कैटरीना की बहन इसाबेल (Isabelle Kaif) को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए अपने प्रयास जारी रखे। उनको मौका मिला फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ (Suswagatam Khushaamadeed) से। इस फिल्म को प्रोड्यूसर मनीष किशोर और डायरेक्टर धीरज कुमार हैं। जो इससे पहले फिल्म काशी बना चुके हैं। जिसमें शरमन जोशी लीड रोल में थे।

सलमान ने किया फोन
डायरेक्टर धीरज ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ में पहले ही पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा को कास्ट कर चुके थे। लेकिन जैसे ही ये फिल्म शूटिंग के लिए फ्लोर पर आई कृति को दूसरी फिल्म शूट करनी थी। इसलिए उन्हें इस फिल्म को मना करना पड़ा। फिर से शुरू हो गई इस फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश। मेकर्स कई हीरोइन्स से बात कर रहे थे लेकिन किसी के साथ डेट मैच नहीं हुईं।

सलमान खान को जब किसी ने इस फिल्म के बारे में बताया तो सलमान ने बिना देर किए फिल्म के डायरेक्टर धीरज कुमार को फोन किया। घड़ी की सुइयां उस वक्त रात एक बजे का वक्त बता रही थीं। सलमान खान से इसाबेल को फिल्म में रखने की रिक्वेस्ट की। सलमान ने कहा कि वो एक बार इसाबेल से मिल लें उसके बाद ही उनके बारे में कोई राय बनाएं क्योंकि इसाबेल कैटरीना की तरह ब्रिटिश ऑरिजिन की हैं और उनकी हिंदी को लेकर डायरेक्टर के मन में कुछ खटका जरूर था कि वो उनती अच्छी हिंदी बोल पाएंगी या नहीं।

इसाबेल से हुई मीटिंग
डायरेक्टर धीरज और प्रोड्यूसर मनीष किशोर ने जब इसाबेल से मुलाकात की तो एक ही नजर में वो उनको फिल्म के लिए फिट लगीं। उनकी हिंदी भी फिल्म के लिए एकदम सही लगी। इस तरह इसाबेल को इस फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया। सलमान खान का फोन न आया होता तो शायद मेकर्स उनको लेकर इतना बड़ा फैसला न लेते। इन दिनों दिल्ली में इस फिल्म का शूट चल रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक इसके पूरे होने की उम्मीद है।

कैटरीना ने डिनर पर बुलाया
फिल्म के मेकर्स को कैटरीना ने धन्यवाद देने के लिए अपने घर डिनर पर भी बुलाया। लेकिन सलमान खान ने उनके लिए जो किया उसके बारे में पुरानी स्टोरीज तो फैंस को पहले से ही पता हैं। रणबीर कपूर भले ही अब कैटरीना के साथ फिल्में नहीं करते लेकिन सलमान अब भी उनको अपनी फिल्म टाइगर 3 में कास्ट कर चुके हैं। पर्सनल लेवल पर भी सलमान ने उनकी बहन को फिल्मों में लॉन्च करने का सपना साकार कर दिया है। आगे उनकी बहन की मेहनत और किस्मत।

Share:

इस खिलाड़ी ने कहा- छोड़ दूंगा Tokyo Olympics लेकिन नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन

Mon Mar 1 , 2021
ओलिंपिक शुरू होने में अभी पांच महीने का समय बचा है लेकिन खिलाड़ियों के कोरोना वैक्सीन लेने को लेकर अभी तक स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है। कोरोना के कारण पिछले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस साल भी इन खेलों पर लगातार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved