img-fluid

सालमान खान समेत और‍ फिल्‍मी सितारे भी टारगेट पर, खुलासा- लॉरेंस के भाई ने की रेकी

May 09, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । कुछ दिनों पहले बॉलीवुड (Bollywood)सुपरस्‍टार सलमान खान (superstar salman khan)के घर के बाहर हुई फायरिंग केस(firing case) में जांच कर रही मुंबई पुलिस(Mumbai Police) की टीम को अहम सुराग (important clue)मिला है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सिर्फ अभिनेता सलमान खान ही नहीं उनके रडार पर अन्य फिल्मी सितारे भी थे। पुलिस को पता चला है कि बिश्नोई गैंग के कहने पर आरोपियों ने सिर्फ सलमान ही नहीं दो अन्य अभिनेताओं के घर की भी रेकी की थी। इसके बाद उन्होंने उन अभिनेताओं के घर के वीडियो भी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को भेजे थे।


सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है हालांकि, एक आरोपी पुलिस हिरासत में सुसाइड कर चुका है। पांचवे आरोपी मोहम्मद चौधरी ने पुलिस को बताया है कि सलमान खान के बांद्रा बंगले की वीडियो रिकॉर्डिंग भेजने के अलावा, उसने मुंबई के दो और अभिनेताओं के वीडियो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भेजे थे। अनमोल के कनाडा या अमेरिका के किसी एक शहर में छिपे होने की आशंका है।

बता दें कि बीते 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के तुरंत बाद अनमोल ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक फेसबुक पोस्ट डाला था।

पुलिस चौधरी के दावों की पुष्टि कर रही है और उसके मोबाइल को खंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि चौधरी ने अपने फोन से अभिनेताओं के घर के बाहर रेकी के दौरान बनाए वीडियो डिलीट कर दिए हैं। तकनीक के जरिए उन वीडियोज को दोबारा हासिल किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को कुर्ला से गिरफ्तार किए गए चौधरी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने कुछ साथियों के साथ 8 से 12 अप्रैल के बीच दो अन्य अभिनेताओं के घरों की रेकी की थी, यह तब की बात है, जब वो सलमान खान के घऱ का भी वीडियो बना चुके थे। इसके बाद उसने अनमोल को सलमान खान के घर के बारे में जानकारी दी, जहां दो लोगों को गोली चलानी थी।

कौन हैं वे दो अभिनेता

रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पूछताछ के दौरान, चौधरी ने हमें बताया कि उन्हें सलमान खान और मुंबई में रहने वाले दो अन्य अभिनेताओं के घर के वीडियो लेने के लिए कहा गया था। उनके मोबाइल फोन से सभी डेटा हटा दिए गए हैं और हम उन्हें पुनः प्राप्त करने के लिए तकनीकी मदद ले रहे हैं। इससे उनके दावों को साबित करने में मदद मिल सकती है।”

पुलिस के अनुसार, चौधरी पांच-छह साल से अधिक समय से बिश्नोई गिरोह से जुड़ा था। पुलिस के अनुसार, चौधरी अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा के सीधे संपर्क में था और उनसे वीडियो कॉल पर बात करता था। अधिकारी ने कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि चौधरी से पूछताछ से हमें बिश्नोई गिरोह के बारे में और जानकारी मिलेगी कि वे शहर में कितने ऐक्टिव हैं।”

कैसे पकड़ा गया चौधरी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौधरी को ट्रैक करना काफी मुश्किल था क्योंकि पहले गिरफ्तार हो चुके दो शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता से पूछताछ से उन्हें बस इतना पता चला था कि वे मुंबई में एक व्यक्ति से मिले थे जिसने सलमान खान के घर की जानकारी दी थी। सब इंस्पेक्टर रामदास कदम के नेतृत्व में एक टीम ने उनसे पूछताछ की है और पाया कि वे कुर्ला में उससे (चौधरी) से मिले थे। इलाका और आदमी के हुलिए के आधार पर पुलिस ने कुर्ला में छापेमारी की और चौधरी को गिरफ्तार किया।

Share:

LSG की करारी हार के बाद केएल राहुल को मालिक संजीव गोयनका से पड़ी डांट, फैंस- यह शर्मनाक

Thu May 9 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants)के मालिक संजीव गोयनका(Owner Sanjeev Goenka) का टीम के कप्तान केएल राहुल (Captain KL Rahul)के साथ एक वीडियो इस समय खूब सुर्खियां बटोर(made a lot of headlines) रहा है। यह वीडियो सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले के बाद का है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved