img-fluid

सलमान खान ने किया ‘Selmon Bhoi’ पर केस, कोर्ट ने लगाई रोक; गेम में ‘ऐश्वर्या’, ‘काला हिरन’ सब

September 08, 2021

नई दिल्ली। मुंबई की एक अदालत ने ‘सेलमोन भोई’ (Selmon Bhai) नामक एक ऑनलाइन मोबाइल गेम पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है. ये गेम कथित तौर पर ‘हिट एंड रन’ (Hit And Run) की एक घटना पर आधारित है जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) शामिल थे. जज के.एम. जायसवाल ने सोमवार को आदेश जारी किया था जिसकी कॉपी मंगलवार को प्राप्त हुई।

प्ले स्टोर से हटाया जाए गेम
अदालत ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों को गेम तथा कोर्ट से जुड़ी किसी भी सामग्री के प्रसार, उसे लॉन्च करने या रीलॉन्च करने और रीप्रोड्यूस करने पर पाबंदी लगा दी है. अदालत ने गेम के मेकर्स को गूगल प्ले स्टोर तथा अन्य प्लेटफॉर्म्स से इस गेम को तत्काल हटाने का भी निर्देश दिया है।


सलमान ने नहीं दी सहमति
कोर्ट ने कहा, ‘गेम और उसकी तस्वीरों को देखकर पहली नजर में लगता है कि यह सलमान खान (Salman Khan) की पहचान से मिलती हैं और उससे जुड़े हिट एन्ड रन मामले से संबंधित हैं.’ कोर्ट ने कहा कि सलमान खान (Salman Khan) ने कभी इस गेम के लिए अपनी सहमति नहीं दी. कोर्ट के आदेश के बाद लगता है कि गेम के मेकर्स पर तलवार लटक रही है।

दबंग खान की निजता का हनन
कोर्ट के आदेश में कहा गया, ‘जब सलमान खान (Salman Khan) ने इस गेम के निर्माण के लिए अपनी सहमति नहीं दी, जो कि उनकी पहचान और उनके खिलाफ मामले से बिलकुल मिलता जुलता है, तो उनकी निजता के अधिकार का निश्चित तौर पर हनन हुआ है और उनकी छवि को भी नुकसान हुआ है।’

फायदे के लिए किया गया इस्तेमाल
कोर्ट ने कहा कि गेम के मेकर्स ने सलमान खान (Salman Khan) की पहचान और लोकप्रियता को आर्थिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया है. दबंग खान ने गेम बनाने वालों के खिलाफ पिछले महीने याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि ‘सेलमोन भोई’ (Selmon Bhoi) का उच्चारण, खान के फैंस के बीच लोकप्रिय उनके नाम ‘सलमान भाई’ से मिलता जुलता है।

Share:

जो राष्‍ट्रपति अल्फा कोंडे की सुरक्षा में रहता था खड़ा, उसी ने किया सत्ता से बेदखल

Wed Sep 8 , 2021
कोनाक्री। पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी में तख्तापलट (coup in guinea) हो चुका है और राष्ट्रपति अल्फा कोंडे (President Alpha Conde) को हिरासत में रखा गया है. इस तख्तापलट (coup) के पीछे सेना के कर्नल ममादी डोंबोया (Colonel Mamadi Domboya) का हाथ बताया जा रहा है. कर्नल ममादी डोंबोया (Colonel Mamadi Domboya) को कभी राष्टपति (President) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved