बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से अपने पनवेल फार्महाउस पर हैं। तब से अभिनेता घर पर अपने खाली समय का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में खेती में अपना हाथ आजमाना शुरू किया है। कुछ दिन पहले खेत में धान बोने के बाद अब ट्रैक्टर चलाते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा-‘फॉर्मिंग।’
वीडियो में वह ट्रैक्टर चला रहे हैं। ढीली गुलाबी टी-शर्ट और काले रंग की शॉर्ट्स पहने हैं। वह अपने खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर रहे हैं। चारों ओर दूर-दूर तक हरियाली है और बादल भी छाए हैं। इससे पहले सलमान खान ने एक तस्वीर शेयर की थी, जहां वह पनवेल में खेतों में काम करने के बाद बैठे दिखाई दे रहे थे। सलमान नीले गंजी और नीले रंग की डेनिम शॉर्ट्स पहने वह कीचड़ में लथपथ नजर आ रहे थे। 54 वर्षीय अभिनता ने तस्वीर शेयर कर लिखा था-‘सभी किसानों का सम्मान।’ उससे पहले बॉलीवुड के भाईजान ने खेत में धान की बुआई की थी और अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा था-‘दाने दाने पर लिखा होता है खाने वाले का नाम…जय जवान! जय किसान।’
सलमान खान ने लॉकडाउन के दौरान अपने फार्महाउस से दो गाने ‘प्यार करो ना’ और ‘तेरे बिना’ को रिलीज किया था। अभिनेता सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सलमान खान की वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में जल्द नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ प्रमुख भूमिका में हैं। इसके अलावा उन्होंने एक और फिल्म की घोषणा की है, जिसका नाम ‘कभी ईद कभी दीवाली’ है। इस फिल्म में सलमान खान अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे।