मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि उनकी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ ईद 2021 में रिलीज हो सकती है। सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ ईद पर इस वर्ष रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी शूटिंग ही पूरी नहीं हो सकी। अब फिल्म की शूटिंग तो पूरी हो चुकी है लेकिन पोस्ट-प्रॉडक्शन का काम अभी तक चल रहा है। अब सलमान खान ने अपने बर्थडे के मौके पर एक हिंट दिया है कि यह फिल्म कब रिलीज हो सकती है।
सलमान ने अपने बर्थडे के बताया है कि ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को ईद 2021 के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। उन्होंने कहा – राधे तभी रिलीज होगी जब इसे होना चाहिए। स्थिति अभी भी गंभीर है… जब लोग वापस थिअटर्स में जाने लगेंगे और जब लोग एंटरटेनमेंट पर पैसा खर्च करने लगेंगे। हमने लोगों से पिछली ईद का वादा किया था और इस ईद का भी वादा कर रहे हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी या फिर जब होना होगा तब हो जाएगी।
जरूरी यह है कि जब राधे रिलीज हो तब सभी लोग थिअटर में सुरक्षित होने चाहिए। भगवान न करे कि कुछ ऐसा हो, लेकिन अगर होगा तो झेला नहीं जाएगा। हमें इसका एक प्लान बनाना होगा। कोविड अभी तक हर जगह फैल रहा है। यह अभी मौजूद है और कल भी रहेगा। गौरतलब है कि प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी ‘राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved