मुंबई। बॉलीवुड के ‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का नाम कई एक्ट्रेसेस से साथ जुड़ा है और ऐसे में ये कहना भी गलत नहीं होगा कि सलमान खान (Salman Khan) की लव लाइफ (Love Life) कुछ खास अच्छी नहीं रही है। ऐसे में एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) का नाम एक एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा है। हॉलीवुड एक्ट्रेस(hollywood actress) सामंथा लॉकवुड (Samantha Lockwood) के साथ सलमान खान (Salman Khan) के रिलेशनशिप (relationship) की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि अब सामंथा लॉकवुड (Samantha Lockwood) ने इन खबरों पर अपना पक्ष भी रखा है और पूरी सच्चाई बताई है।
दरअसल सामंथा लॉकवुड (Samantha Lockwood) ने कुछ वक्त पहले ऋतिक रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, वहीं इसके बाद वो सलमान खान के बर्थडे पर पनवेल फार्म हाउस में भी नजर आईं। ऐसे में सलमान खान के साथ उनका नाम जुड़ना लगा और सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि सलमान खान और सामंथा लॉकवुड एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन अफवाहों पर सामंथा लॉकवुड ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग बोलते बहुत हैं। मुझे लगता है कि लोग बिना किसी बात पर भी बहुत कुछ बोल सकते है। मैं सलमान से मिली थी और वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं, मैं उनके बारे में सिर्फ इतना ही कह सकती हूं। तो मुझे नहीं पता कि लोग कहां से ये सब बोल रहे हैं।’ सामंथा लॉकवुड ने आगे कहा, ‘मतलब मैं सिर्फ उनसे मिली थी, मैं ऋतिक से भी मिली थी, लेकिन किसी ने हमारे बारे में कुछ नहीं कहा। मुझे नहीं पता ये कि ये खबरें कहां से आती हैं लेकिन ये बेबुनियाद हैं।’ इसके साथ ही सामंथा लॉकवुड ने बताया कि सलमान की सुल्तान फिल्म उनकी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म है। याद दिला दें कि सामंथा लॉकवुड, सलमान खान की पनवेल के फार्महाउस वाली जन्मदिन की पार्टी में भी मौजूद थीं। इस पर उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए सभी अजनबी से थे, क्योंकि मैं किसी को भी सही से नहीं जानती हूं। मैं सिर्फ सलमान को जानती हूं, मैं उनसे पहले भी मिल चुकी थी। पार्टी में मैंने दूसरे लोगों से मिलना शुरू किया तो मुझे पता कि कोई एक्टर है, एक्ट्रेस है, प्रोड्यूसर है, डायरेक्टर है आदि। पार्टी का मेरा अनुभव अच्छा था, जहां मैं कई अच्छे लोगों के बीच थी।’