• img-fluid

    सलमान खान ने कैंसिल किया अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रीमियर, जानिए वजह

    April 20, 2023

    नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री से गुरुवार के दिन एक दुखद खबर सामने आई. दिग्गज फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा (film director Yash Chopra) और फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की मां पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) का निधन हो गया. 74 साल की उम्र में पामेला ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस मौके पर उन्हें अंतिम विदाई देने कई सारे बॉलीवुड सितारे नजर आए. पामेला कई सारे स्टार्स के क्लोज थीं जिसमें से एक सलमान खान भी थे. अब रिपोर्ट्स की मानें तो इस वजह से ही सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान का प्रीमियर कैंसिल कर दिया है.

    रिपोर्ट्स की मानें तो पामेला चोपड़ा के निधन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. ऐसे में सलमान खान ने भी अपनी फिल्म का प्रीमियर कैंसिल कर दिया है जो यशराज स्टूडियोज में होने वाला था. इस दौरान कई सारे नामी हस्तियों के शामिल होने की खबरें थीं. लेकिन अचानक हुई पामेला चोपड़ा की डेथ के बाद ये फैसला लिया गया.


    फिल्म की बात करें तो सलमान खान की ये फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. इसे ईद के मौके पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म मल्टीस्टारर है और इसमें कई सारे कलाकार नजर आएंगे. 21 अप्रैल, 2023 को रिलीज हो रही इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और पलक तिवारी नजर आएंगी. फिल्म के एडवांस टिकेट की बिक्री तो एवरेज हुई है लेकिन इसके बाद भी फेस्टिव सीजन की वजह से फिल्म की कमाई को लेकर काफी उम्मीदे हैं.

    वहीं पामेला चोपड़ा की बात करें तो यश चोपड़ा के निधन के करीब एक दशक बाद पामेला ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. वे फिल्मों में काम कर चुकी थीं. पामेला के टैलेंट का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने करियर के दौरान गाने भी गाए और एक राइटर के तौर पर भी अपना कॉन्ट्रिब्यूशन दिया. उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा नजर आया.

    Share:

    अमित शाह की मौजूदगी में सुलझा 50 साल पुराना विवाद, जानिए पूरा मामला

    Thu Apr 20 , 2023
    नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (home Ministry) की पहल पर सालों से चला आ रहा अरुणाचल प्रदेश और असम सीमा विवाद (Arunachal Pradesh and Assam border dispute) आखिरकार खत्म हुआ है. दोनों राज्यों की सीमा पर 123 गांवों पर विवाद दशकों से चला आ रहा था. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved