मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस समय अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी ये फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं. फिल्म में बिग बॉस फेम शहनाज गिल भी नजर आएंगी. इस फिल्म की रिलीज से पहले शहनाज गिल ने एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि जब उन्हें इस फिल्म के लिए सलमान खान की कॉल आई थी तो उन्होंने सलमान के नंबर को ब्लॉक कर दिया था. अब उन्होंने बताया है कि इसके पीछे की वजह क्या थी.
कपिल शर्मा शो में बातचीत के दौरान शहनाज गिल ने बताया कि जब उन्हें सलमान खान की कॉल आई तो वे अमृतसर में थी. कॉल अननोन नंबर से आई थी और वे डिस्टर्ब नहीं होना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने सलमान खान के नंबर को ब्लॉक कर दिया था. बाद में उन्हें पता चला कि जिस नंबर से कॉल आई थी वो किसी और का नहीं बल्कि उनके चहेते सलमान खान का था.
एक्ट्रेस ने बताया कि थोड़ी देर बाद ही उनके पास एक कॉल आई कि उन्हें सलमान खान कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में शहनाज गिल ने ट्रूकॉलर पर नंबर वैरिफाई कर के देखा तो वो नंबर सलमान खान का ही निकला. इसके बाद शहनाज गिल को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने फिर से सलमान खान के नंबर को अनब्लॉक कर दिया. उन्होंने इसके बाद सलमान को कॉलबैक किया, सॉरी बोला और तब जाकर उन्हें इस फिल्म में काम मिला.
फिल्म की बात करें तो वैसे तो सलमान खान की फिल्में हमेशा ईद के मौके पर रिलीज होती हैं. लेकिन इस बार उनकी ये फिल्म ईद से थोड़ा पहले रिलीज की जा रही है. फिल्म का निर्देशन फरहाद शामजी कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आई हैं. इसके अलावा फिल्म में दग्गुबाती वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम, राम चरण, शहनाज गिल और पलक तिवारी नजर आएंगी. फिल्म को लेकर बज़ बना हुआ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved