नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के फैंस (fans) का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. फैंस बेसब्री से उनकी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट का इंतजार रहे थे. इस बीच सलमान खान ने अपनी नई फिल्म (new film) का ऐलान कर फैंस का सरप्राइज दिया है. हालांकि, उन्होंने अभी फिल्म का नाम नहीं बताया है, लेकिन ये जरूर बता दिया है कि मूवी के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर (Director and Producer) कौन हैं. इसके साथ ही सलमान खान ने फिल्म की रिलीज डेट (release date) का भी ऐलान कर दिया है.
सलमान खान ने इंस्टग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगदास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने अपनी नई फिल्म का ऐलान करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक रोमांचक फिल्म के लिए टेलेंटेड एआर मुरुगादास और मेरे दोस्त साजिद नाडियाडवाला के साथ जुड़कर खुशी हो रही है. यह कोलैबोरेशन बेहद खास है. मैं आपके प्यार और आशीर्वाद के साथ इस जर्नी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’
अगले साल ईद पर रिलीज होगी फिल्म
इसके साथ ही सलमान खान ने बताया कि उनकी ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. मालूम हो कि एआर मुरुगदास तमिल इंडस्ट्री के मशहूर डायेरक्टर हैं. उन्होंने साल 2008 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘गजिनी’ का निर्देशन किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके अलावा वह अक्षय कुमार को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘हॉलिडे’ बना चुके हैं.
सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ‘जुड़वा’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘किक’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थीं.
‘टाइगर 3’ में नजर आए थे सलमान खान
वर्क फंर्ट की बात करें तो सलमान खान पिछली बार साल 2023 में रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. इसमें इमरान हाशमी ने खलनायक की भूमिका निभाई थी. मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.
सलमान खान की अपकमिंग फिल्में
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सलमान खान अपकमिंग फिल्म ‘द बुल’ में नजर आएंगे. इसका निर्देशन विष्णुवर्धन कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने फिल्म का ऐलान नहीं किया है. इसके अलावा सलमान खान के पास ‘टाइगर वर्सेस पठान’ भी है, जिसमें शाहरुख खान भी नजर आएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved