img-fluid

फिल्‍म पठान में एक साथ दिखेंगे Salman Khan और Shahrukh Khan

February 26, 2021

मुंबई। दो साल के इंतजार के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में उनके साथ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान(Salman Khan) भी नजर आने वाले हैं. लंबे समय के बाद फैंस शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ बड़े पर्दे पर देख पाएंगे. खबर है कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान (Pathan) की शूटिंग सलमान खान शुरू करने वाले हैं.

शाहरुख खान और सलमान खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan ) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी हैं. दीपिका ने कुछ समय पहले शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में काम करने को लेकर बात की थी. नवंबर 2020 शाहरुख खान ने फिल्म पठान की शूटिंग शुरू कर दी थी. अब सलमान भी इसकी शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.



खबरों के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा की फिल्म पठान में सलमान खान कैमियो (Cameo) करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सलमान खान आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पठान में सलमान खान, अपनी एक था टाइगर फ्रैंचाइजी (Tiger Franchise) के किरदार अविनाश सिंह राठौर उर्फ टाइगर को निभाते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि सलमान गुरूवार से ही इस फिल्म की शूटिंग करेंगे और उनका शिड्यूल 10 से 12 दिनों का होगा. इसमें वह शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

सूत्र ने कहा कि भले ही इससे पहले भी कई बार सलमान और शाहरुख साथ में फिल्में कर चुके हैं और एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो कर चुके हैं, लेकिन फिर भी इस बार फैंस को कुछ नया और खास देखने को मिलेगा. आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) अपनी लेखकों और डायरेक्टर की टीम के साथ कुछ ऐसा लेकर आए हैं, जो दोनों की स्क्रीन पर प्रेसेंस को और बढ़िया तरीके से दिखाएगा.

खबर ये भी है कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म में स्पाई (Spy) का किरदार निभाती नजर आएंगी. दीपिका ने इस फिल्म की शूटिंग शाहरुख खान के कुछ समय बाद ही शुरू कर दी थी और दिसंबर के मध्य तक उन्होंने कुछ महत्वूर्ण सीन्स को फिल्मा लिया था. इसी के साथ सलमान खान का कैमियो शूट फिल्म का तीसरा शूटिंग शेड्यूल माना जा रहा है.

बताया ये भी जा रहा है कि पठान की शूटिंग पूरी करने के बाद सलमान खान फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Imran Hashmi) नजर आने वाले हैं. इसके अलावा माना जा रहा है कि कुछ समय बाद सलमान खान अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं.

Share:

जानिए आज के शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Fri Feb 26 , 2021
दोस्तों आज का दिन शुक्रवार (Friday) दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved