नई दिल्ली (New Delhi) । सलमान खान और करण जौहर (Salman Khan and Karan Johar) ने पिछले 25 सालों में साथ काम नहीं किया है। साल 1988 में आई करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में सलमान खान ने गेस्ट अपीयरेंस (Salman Khan guest appearance) दिया था और इसके बाद से दोनों कभी भी साथ काम करते नजर नहीं आए हैं। अब खबर है कि लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे के लिए सलमान और करण जौहर हाथ मिलाने वाले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2022 में करण जौहर (Karan Johar) ने एक स्वीट ह्यूमन ड्रामा मूवी के लिए सलमान खान को अप्रोच किया था। यह एक बाप-बेटी की कहानी थी, और इस सिलिसिले में सलमान-करण की कुल 2 मुलाकातें हुई थीं।
तब क्यों ठंडे बस्ते में चली गई थी वो फिल्म?
फिल्म तब ठंडे बस्ते में चली गई क्योंकि सलमान खान उस वक्त ह्यूमन ड्रामा मूवी नहीं करना चाहते थे। सलमान खान ने तब करण जौहर से कहा था कि अगर वो कोई और बेहतर प्रोजेक्ट उनके लिए ला सकते हैं तो वह राजी होंगे। जनवरी 2023 में करण जौहर शेरशाह के डायरेक्टर विष्णु वर्धन के साथ एक और फिल्म सलमान खान के लिए लाए। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में दोनों की 10-12 मुलाकातें हुई थीं।
सलमान खान और करण ने किया था डिसकशन
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने इस फिल्म के कई पहलुओं पर बातचीत की लेकिन अभी तक कुछ भी ऑन पेपर नहीं है। हालांकि दोनों इस कोलैबोरेशन को कामयाब करने के लिए कोशिश कर रहे हैं। कहा जा रहा था कि यह सलमान खान की ईद 2024 पर रिलीज होने वाली फिल्म बन सकती हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो ऐसा कुछ भी नहीं है। खबर है कि अगर इस पर अभी काम शुरू होता है तो भी शुटिंग शुरू होने में नवंबर तक का वक्त लग जाएगा।
नवंबर तक शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
जानकारी के मुताबिक अगर सलमान खान इस फिल्म के लिए राजी होते हैं तो यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन (film pre-production) की स्टेज में आ जाएगी और कास्टिंग में ही 2-3 महीने का वक्त लग जाएगा। इसके बाद नवंबर तक फिल्म फ्लोर्स पर आने की संभावना है। क्योंकि इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने की प्लानिंग चल रही है तो ऐसे में तैयारियां भी बड़े स्तर पर करनी होंगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी सलमान खान अपनी अगली फिल्म टाइगर-3 पर फोकस कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved