img-fluid

सलमान खान को फिर मिली धमकी, Whatsapp पर भेजा मैसेज-घर में घुसकर मारेंगे, कार को बम से उड़ा देंगे

  • April 14, 2025

    नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को फिर से धमकी (received threat) मिली है. मुंबई के वर्ली में स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप (Whatsapp) नंबर पर एक्टर के लिए धमकी भरा मैसेज किया गया. जिसमें सलमान खान को घर (house ) में घुसकर जान से मारने और उनकी कार को बम (bomb) से उड़ाने की धमकी दी गई है. संदेश भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.


    सलमान खान और उनकी फैमिली की तरफ से अभी तक इस धमकी को लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है. इस धमकी को लेकर फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. एक्टर के फैंस ये खबर पढ़ने के बाद चिंतित हो गए हैं. उनकी अपने चहेते भाईजान की टेंशन होने लगी है. इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकी मिल चुकी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की तरफ से कई बार एक्टर को धमकाया जा चुका है. लगातार मिल रही इन धमकियों के बावजूद सलमान खान अपने काम को लेकर एक्टिव हैं. उन्होंने अपने काम से समझौता नहीं किया है.

    सलमान खान को कई बार नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस की रेकी तक की गई थी. लेकिन टाइट सिक्योरिटी की वजह से ये हमला टल गया था. 2024 में सलमान और उनके घरवालों को सबसे बड़ा झटका लगा था. एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी. हमलावरों ने कुल 5 राउंड फायरिंग की थी. इसमें से चार फायर सलमान के घर की तरफ किए गए और एक गोली बिना फायर के जमीन पर गिरी. ये फायरिंग 7. 65 MM बोर की पिस्टल से की गई थी. गनीमत ये रही थी कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे. गोलीबारी की घटना के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की एक कथित फेसबुक पोस्ट सामने आई है. उसने सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले के बाद दबंग खान की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई थी. बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगवाए गए.

    वर्कफ्रंट पर एक्टर की हाल ही में ईद के मौके पर फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी. इसे ए आर मुर्गदास ने बनाया था. फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना थी. मूवी को खूब प्रमोट किया गया, लेकिन कमजोर कहानी के चलते ये फिल्म फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाई. सलमान की सिकंदर ने ना ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया और ना ही फैंस के दिलों को जीता. कुल मिलाकर कहें तो सलमान की ये ईदी उनके जबरा फैंस को फीकी लगी.

    Share:

    सोनू कक्कड़ के नेहा-टोनी से रिश्ता तोड़ने पर बोलीं गौतमी कपूर

    Mon Apr 14 , 2025
    मुंबई। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की बहन सोनू कक्कड़ ने जब एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फॉलोअर्स को यह बताया कि वह अपने भाई सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) और बहन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) से रिश्ता तोड़ रही हैं तो हर कोई शॉक्ड था। जाहिर है हर कोई इसकी वजह समझना चाहता था, लेकिन सोनू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved