नई दिल्लीl सलमान खान (Salman Khan) पर हाल ही में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा हैl इसपर सलमान खान (Salman Khan) की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि सलमान खान (Salman Khan) का इससे कुछ भी लेना-देना नहीं हैl दरअसल सलमान खान (Salman Khan) , उनकी बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री (Alvira Khan Agnihotri) और छह अन्य लोगों के खिलाफ चीटिंग के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई हैl
शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस ने सलमान खान, उनकी बहन अलविरा खान अग्निहोत्री और छह अन्य लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज होने के बाद समन भेजाl यह शिकायत एक स्थानीय व्यापारी ने की हैl शिकायतकर्ता अरुण गुप्ता ने कहा है कि बिन ह्यूमन के एक कर्मचारी ने उनसे 2 करोड़ रुपए फ्रेंचाइजी में निवेश करने के लिए कहा थाl अरुण गुप्ता ने यह भी कहा कि बीइंग ह्यूमन के कर्मचारी ने यह भी दावा किया कि सलमान खान स्टोर पर आएंगेl
अब इस पर सफाई देते हुए सलमान खान की टीम ने कहा है, ‘दिसंबर 2015 में बींग ह्यूमन सलमान खान फाउंडेशन ने स्टाइल कोशंट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड को ज्वेलरी वर्टिकल का ग्लोबल लाइसेंसी नियुक्त कियाl बीइंग ह्यूमन के अंतर्गत यही कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स देख रही थीl इसी कंपनी ने अरुण गुप्ता की मॉडर्न ज्वैलर्स के साथ 2018 में एमओयू साइन किया थाl इस कंपनी का बींग ह्यूमन द सलमान खान फाउंडेशन से कोई करार नहीं हैl इसके चलते इसका सलमान खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री या अन्य लोगों से कोई लेना देना नहीं हैl सलमान खान बिंग बीइंग ह्यूमन के मालिक हैं और वह बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के ट्रस्टी नहीं हैl हमने मामले में लिखित स्पष्टीकरण दे दिया हैl मामला अभी न्याय संगत हैl इसके चलते हैं हम अभी और कुछ नहीं कह पाएंगेl’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved