img-fluid

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में ईशा की हरकत पर भड़के सलमान, कहा….

November 30, 2024

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss 18) को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज दिन पर दिन और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब इस बार के वीकेंड के वार को लेकर सभी काफी एक्साइटेड हैं। इस बार सलमान खान (Salman khan) के निशाने पर एक नहीं, बल्कि घर के कई सदस्य आने वाले हैं। सलमान के गुस्से का शिकार होने वालों में घर की नई टाइम गॉड ईशा सिंह का नाम भी शामिल है। ईशा ने टाइम गॉड बनने के लिए करण वीर मेहरा के साथ जो चीप हरकत की उसके लिए सलमान उनकी क्लास उनकी क्लास लगाएंगे।



सलमान ने ईशा को लगाई फटकार
वीकेंड का वार में सलमान खान ने ईशा सिंह को करण वीर मेहरा की बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए उन्हें जमकर फटकार लगाई। यही नहीं अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के सामने यह उजागर किया कि वह इस समय कितनी चीप लग रही थी, जब वो करण को अपने पास आने के लिए गलत तरह से बुला रहीं थीं। सलमान ने कहा कि आपने वो वीडियो क्लिप देखा, जब आप करण को अपने बगल में बैठने के लिए बुला रही थीं। उसमें आप कितनी चीप लग रही थीं।

दरअसल, 26 नवंबर के एपिसोड में टाइम गॉड के चुनाव के लिए टास्क चल रहा था। इस टास्क के दौरान ईशा सिंह ने करण वीर को यह कहकर उकसाना शुरू कर दिया कि ‘आओ, यहां बैठो मेरे पास।’ इस पर करण वीर ने कहा कि अगर वो आ जाएंगे और वह डर जाएंगी। फिर उन्हें ही वह ‘चीप मैन, चीप आदमी’ बोलेंगी। इस पर ईशा ने करण वीर से कहा कि तुम तो वैसे भी चीप ही हो। करण ने ईशा को ऐसा न करने लिए उन्हें बार-बार मना किया। इसके बाद ईशा ने अविनाश और रजत दलाल के सामने इसी बात को किसी और ही तरीके से परोसा। इसी बात को लेकर सलमान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई।

Share:

पाम ऑयलों की बढ़ती कीमतों का असर, FMCG कंपनियों ने ग्राहकों पर डाला भार

Sat Nov 30 , 2024
नई दिल्ली । कच्चे पाम तेल (Palm Oils) की कीमतों में वृद्धि के कारण दैनिक उपभोग के सामान बनानने वाली (FMCG ) कंपनियों ने साबुन के दाम 8 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और विप्रो जैसी प्रमुख कंपनियों ने कच्चे तेल की वजह से बढ़ी लागत का भार घटाने के लिए ग्राहकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved