img-fluid

जंगल में मानसून का मजा लेते दिखे सलमान-यूलिया

July 11, 2020

मानसून का असर मुंबई नगरी पर हर साल की तरह कहर ढाह रहा है. कोरोना महामारी की वजह से मानसून की बारिश में इस बार जुहू बीच पर भुट्टे खाने या वड़ा पाव खाने का मजा लोग नहीं उठा पा रहे हैं. हालांकि सलमान खान अपने फार्म हाउस पर मानसून का मजा खूब उठा रहे हैं. सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान किसी नदी के किनारे चल रहे हैं. सलमान आगे चल रहे हैं और शेरा उनके पीछे हैं. वीडियो के कैप्शन में शेरा ने लिखा- “अपने मालिक को फॉलो करते हुए”

वीडियो में सलमान खान ने पिंक कलर की टी शर्ट और ग्रे कलर के शॉर्टस पहने हुए हैं. वैसे सलमान के अलावा यूलिया वेंतूर भी मानसून का खूब मजा ले रही हैं. यूलिया ने अभी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यूलिया नदी के पास खड़ी बूमरैंग बनाती नजर आ रही हैं.

कुछ दिनों पहले यूलिया वेंतूर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके कंधे पर एक गिरगिट बैठा हुआ था. इस वीडियो के कैप्शन में यूलिया ने लिखा था- “प्रकृति और इसकी विभिन्न प्रजातियों के साथ मिलकर रहना सीख रही हूं. गिरगिट खतरनाक और डरावने लगते हैं लेकिन शायद वे भी हमसे डरते हैं. वे अपनी भावनाओं और मूड के हिसाब से रंग बदलते हैं. जब वे डरते हैं या गुस्से में होते हैं तो वे अपनी डार्क साइड दिखाते हैं. जब वे सुरक्षित महसूस करते हैं तो हल्के ग्रीन कलर के हो जाते हैं.”

बता दें सलमान खान पिछले 3 महीनों से फार्म हाउस पर ही हैं, यहीं से वो अपना काम भी कर रहे हैं. वहीं उनके साथ फार्म हाउस पर जैकलीन फर्नांडिस, यूलिया वेंतूर, सलमान खान की बहन अर्पिता और आयुष शर्मा भी मौजूद हैं.

Share:

नहीं होगी पीएम केयर्स फंड की जांच, विपक्ष नहीं डाल पाया दबाव

Sat Jul 11 , 2020
नई दिल्ली। लोक लेखा समिति पीएम केयर्स फंड की जांच नहीं करेगी। सूत्रों के मुताबिक़ शुक्रवार को हुई समिति की बैठक में एनडीए के सँख्याबल को देखते हुए समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मुद्दे को ज़्यादा आगे बढाने की कोशिश नहीं की। पहले माना जा रहा था कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved