नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला को मुंबई की घरेलू टीम का मुख्य चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया गया है। अंकोला ने भारत के लिए 20 वनडे और एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उनके नाम पर कुल 15 विकेट हैं, जबकि उन्होने घरेलू स्तर पर 54 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 181 विकेट हासिल किए थे।
बता दें कि, 2021 में भारत का घरेलू सत्र जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के साथ शुरू होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को आयोजन 10 जनवरी से होगा। 2020 में कोरोना वायरस के चलते भारत का घरेलू सत्र एकदम बंद रहा है।
अंकोला ने अलावा, मुंबई क्रिकेट संघ ने संदीप पाटिल, जुल्फिकार पार्कर, रविंद्र ठाकेर, और रवि कुलकर्णी को उनकी कमिटी में शामिल किया है। जबकि, मुंबई के मुख्य कोच के नाम का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। मुंबई क्रिकेट संघ ने कहा कि कोच पद के लिए जल्द किसी को चुना जाएगा।
उल्लेखनीय है कि, सलिल ने क्रिकेट छोड़ फिल्म और टीवी सीरियल में काम करने लगे थे। इसके बाद उनकी जिंदगी में कई दिक्कतें आईं, वे डिप्रेशन का शिकार भी हुए थे। उन्होने 28 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved