• img-fluid

    ठंड के बढ़ते ही गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी

  • December 16, 2022

    • तिब्बती मार्केट में भी खरीदी के लिए पहुँच रहे लोग-अन्य दुकानों पर भी अच्छी बिक्री

    उज्जैन। नंदनवन परिसर में लगे तिब्बती गर्म कपड़ों के बाजार में ठंड के बढ़ते ही भीड़ नजर आने लगी है। हर दिन यहां चार सौ से पांच सौ लोग पहुंच रहे हैं, जिससे अब यहां आए तिब्बती व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक नजर आने लगी है। शहर में अन्य दुकानों पर भी गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है। हाल ही में हुई मावठे की बारिश के बाद धूप खिलने पर सर्द हवाएँ चलने लगी है और मौसम में ठंड बढ़ गई है। हर वर्ष की तरह तिब्बती मार्केट नंदनवन परिसर में लग गया। अब एक हफ्ते से गिरे पारे ने यहां हलचल बढ़ा दी है। पिछले चार से पांच दिन से यहां लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।


    उनका कहना है कि जिन शहरों में ये मार्केट लगे हैं, वहां पिछले सालों की तुलना में इस बार अधिक बिक्री हो रही है। इस साल भी यहाँ 100 के करीब दुकानें लगी हैं। ये सभी व्यापारी यहां तीन महीने रूककर 31 जनवरी को वापस लौट जाएंगे।इधर बाजार में अन्य गर्म कपड़ों की दुकानों पर भी पिछले साल के मुकाबले वस्त्रों की अच्छी माँग बनी हुई है। व्यापारियों के अनुसार इस बार सर्दी के सीजन में गर्म कपड़ों का करीब दो करोड़ का व्यवसाय होने की उम्मीद है।

    Share:

    आए दिन होती रही शिकायतें... साल के अंत तक ठगी के मामले 120 के पार

    Fri Dec 16 , 2022
    गुजरात, राजस्थान सहित अन्य बाहरी प्रदेशों के ठगों ने ठगा उज्जैनवासियों को उज्जैन। कभी रुपया दोगुना करने तो कभी जमा राशि पर बैंकों से ज्यादा ब्याज देने का झांसा देने वाली चिटफंड कंपनियों समेत व्यापारियों के साथ ठगी की इस साल कई वारदातें दर्ज हुई है। ठगी के इन मामलों में उज्जैन के लोगों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved