img-fluid

पाबंदी घटते ही जुलाई महीने में बढ़ गई गाड़ियों की बिक्री

August 10, 2021

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण में आई कमी और देशभर के तमाम राज्यों में लॉकडाउन तथा कोरोना कर्फ्यू (lockdown and corona curfew) में दी गई ढील का असर कारोबारी गतिविधियों (business activities) में फिर से तेजी आने के रूप में तो नजर आने लगा है। इसका एक सकारात्मक असर देश के ऑटो सेक्टर (auto sector) पर भी पड़ा है, जिसे कोरोना के कारण लागू पाबंदियों में मिली छूट का काफी फायदा मिला है।

फेडरेशन आफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) की ओर से आज जारी किए गए जुलाई महीने के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2021 में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के मामले में वार्षिक आधार पर 34.12 फीसदी की उछाल आई है। जुलाई के महीने में देश भर में कुल 15,56,777 गाड़ियों की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल जुलाई के महीने में गाड़ियों के बिक्री का आंकड़ा 11,60,721 का था।

जुलाई 2021 के दौरान पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के साथ ही कमर्शियल व्हीकल और टू व्हीलर के सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री में भी उछाल आया। एफएडीए के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2021 के दौरान सबसे अधिक उछाल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में दिखाई दिया, जहां सालाना आधार पर 165.94 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस कैटेगरी में जुलाई 2021 के दौरान 52,130 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हुए, जबकि पिछले साल यानी जुलाई 2020 में ये आंकड़ा सिर्फ 19,602 गाड़ियों का था। इसी तरह जुलाई 2021 में थ्री व्हीलर सेगमेंट में करीब 83 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। जुलाई के महीने में इस सेगमेंट की कुल 27,904 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जबकि 1 साल पहले जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 15,244 गाड़ियों का था।

एफएडीए के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2021 के दौरान टू व्हीलर सेगमेंट में 27 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। संख्यात्मक लिहाज से सबसे अधिक गाड़ियां इसी सेगमेंट में बिकीं। इस साल जुलाई के महीने में कुल 11,32,611 टू व्हीलर की बिक्री हुई, जबकि जुलाई 2020 में ये संख्या 8,87,937 की थी। इसी तरह पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सालाना आधार पर 62.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। जुलाई 2021 के द्वारा कुल 2,61,744 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री हुई, जबकि जुलाई 2020 में ये आंकड़ा 1,60,681 गाड़ियों का था। हालांकि जुलाई 2021 में ट्रैक्टर की बिक्री में उत्साहजनक बढ़ोतरी नहीं हुई है। पिछले साल की तुलना में ट्रैक्टर की बिक्री में सिर्फ 6.64 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। पिछले साल जुलाई के महीने में कुल 77,257 ट्रैक्टर की बिक्री हुई थी, जो इस साल जुलाई के महीने में बढ़कर 82388 ट्रैक्टर की हो गई।

जुलाई के महीने में एक बार फिर पैसेंजर व्हीकल के मामले में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड 45.67 फीसदी के मार्केट शेयर के साथ देश में पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प ने 35.48 फीसदी मार्केट शेयर अपना कब्जा किया हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Uttarakhand में 17 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

Tue Aug 10 , 2021
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) को वर्तमान रियायत के साथ 17 अगस्त तक एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है, फिर भी सरकार ने अनलॉक प्रकिया (unlock process) को जारी रखा है। कर्फ्यू की अवधि 10 अगस्त को सुबह छह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved