img-fluid

लग्जरी घरों की बिक्री 5 साल में तीन गुना बढ़ी, किफायती मकानों की बिक्री में 17 फीसदी की आई गिरावट

May 11, 2024

नई दिल्ली। देश में महंगे मकानों की मांग में जबरदस्त तेजी आ रही है। पिछले पांच साल में लग्जरी घरों की बिक्री सात फीसदी से तीन गुना बढ़कर 21 फीसदी पर पहुंच गई है। सस्ते मकानों की बिक्री 37 फीसदी से 17 फीसदी घटकर 20 फीसदी पर आ गई है।


एनारॉक की जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी-मार्च में शीर्ष सात शहरों में कुल 1.30 लाख घर बिके हैं। इनमें 27,070 मकान यानी 21 फीसदी लग्जरी रहे हैं। सबसे ज्यादा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 15,645 मकानों की बिक्री हुई है, जो कुल बिक्री का 39 फीसदी है। इनकी कीमत 1.5 करोड़ से पांच करोड़ रुपये के बीच रही है। 2024 की पहली तिमाही में शीर्ष-7 शहरों में लगभग 1,10,860 घर लॉन्च हुए। 28,020 मकान (25 फीसदी) लग्जरी थे। सिर्फ 19,980 यानी 18 फीसदी सस्ते वाले मकान थे।
पांच साल पहले 2019 की समान अवधि में इन शहरों में 70,480 घर बने। तब सस्ते मकानों की हिस्सेदारी 44 फीसदी थी। लग्जरी का सिर्फ 9 फीसदी हिस्सा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना के बाद सस्ते मकानों की मांग कम हो गई। अब लोग बड़े घर तलाश रहे हैं। यही कारण है कि ऐसे मकानों की कीमतें भी बढ़ी हैं।

Share:

UP: सनकी युवक ने घर के पांच सदस्यों की हत्या कर स्वयं खुदकुशी कर ली

Sat May 11 , 2024
मां को मारी गोली, हथौड़े से ली पत्नी की जान, 3 बच्चों को छत से फेंका सीतापुर. यूपी (UP) के सीतापुर (Sitapur) में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप (stirup) मच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक युवक (youth) ने मां (Mother), पत्नी (Wife) और बच्चों की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved