• img-fluid

    सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग को UP में 750 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं के ऑर्डर मिला

  • December 20, 2022

    नई दिल्ली! बीएसई (540642) और एनएसई में सूचीबद्ध तेजी से बढ़ती स्टील स्ट्रक्चर निर्माता औरय ईपीसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनिरिंग लिमिटेड (Salasar Techno Engineering Limited) दूरसंचार, ऊर्जा और रेलवे में सेवाएं प्रदान करती है। सालासर को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) से 748.46 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। एसटीईएल ने एक बयान में कहा कि वर्क ऑर्डर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, हापुड़, बागपत और मेरठ जिलों में रिवैंप्ड रिफॉर्म्स बेस्ड एंड रिजल्ट लिंक्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत नुकसान में कमी के लिए वितरण बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मिला हैं।

    हापुड़ और बुलंदशहर में 403.85 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जबकि मेरठ और बागपत में यह 344.61 करोड़ रुपये है। कुल ऑर्डर 748.46 करोड़ रुपये का है, जिसे अगले 24 महीनों में पूरा किया जाएगा।

    कंपनी ने कहा कि “यह ऑर्डर, बड़े ऑर्डर को एग्जीक्यूट करने की हमारी ताकत, अत्याधुनिक रिसर्च और डेवलपमेंट के साथ उत्पाद विकसित करने की क्षमता का प्रमाण है। साथ ही इनोवेटिव, कॉस्ट-एफीशिएंट और मॉडर्न इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रदान करने के हमारे अल्टीमेट मिशन को प्राप्त करने की दिशा में एसटीईएल के दृष्टिकोण को दिखाता है।”
    हापुड़, उत्तर प्रदेश में तीन नवीनतम, अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ अपनी स्थापना के बाद से 50,000 से अधिक टावरों की आपूर्ति के साथ, सालासर भारत में दूरसंचार टावरों के अग्रणी निर्माताओं में से एक है। सालासर के पास आईटीआई, इंडस टावर्स, अमेरिकन टावर आदि सहित 25 से अधिक देशों में 600 से ज्यादा ग्राहक हैं।

    Share:

    मध्य प्रदेश बिजली विभाग की बिजली बिल नहीं भरने वालों पर बड़ी कार्रवाई

    Tue Dec 20 , 2022
    उज्जैन: मध्य प्रदेश विद्युत विभाग (Madhya Pradesh Electricity Department) ने बकायदारों पर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश हारोड़े (Executive Engineer Rajesh Harode) ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेस विज्ञप्ति (Press release) के माध्यम से कुर्की के लिए उपभोक्ताओं को नोटिस पहुंचाया था. विज्ञप्ति देख कुछ उपभोक्ताओं ने तो बिल जमा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved