कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की सरकार ने पुलिस कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त सवैतनिक छुट्टी को भी बढ़ाया गया है। बुधवार को राज्य गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब तक नियम था कि साल में 52 दिनों की अतिरिक्त छुट्टी का वेतन और महंगाई भत्ता पुलिसकर्मियों को मिलता था। इसे बढ़ाने की बहुप्रतीक्षित मांग थी।
अब राज्य सचिवालय की ओर से जो अधिसूचना जारी की गई है उसके मुताबिक पुलिस कर्मियों को 60 दिनों की अतिरिक्त छुट्टी मिलेगी। साथ ही महंगाई भत्ता भी मिलेगा। इसे तत्काल लागू करने का निर्देश दिया गया है। राज्य पुलिस कर्मियों का कहना है कि महज आठ दिनों की छुट्टी बढ़ने से उन्हें बहुत अधिक सुविधा मिलने वाली नहीं है लेकिन इससे थोड़ी खुशी जरूर मिली है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved