Pro Kabaddi League: पाकिस्तान (Pakistan) सुपर लीग में खेलने वाले बाबर आज़म (Babar Azam) को 1.24 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि भारत के कबड्डी खिलाड़ी (kabaddi player) प्रदीप नरवाल (Pradeep Narwal) 1.65 करोड़ में बिके थे. पाकिस्तान के खिलाड़ी भले ही पाकिस्तान सुपर लीग की कितनी ही तारीफ कर लें, लेकिन यह लीग भारत की प्रो कबड्डी लीग से भी कहीं पीछे है. जबकि भारत की प्रो कबड्डी लीग के स्टार प्रदीप नरवाल (Pradeep Narwal) और सिद्धार्थ देसाई (Siddharth Desai) को उनसे कहीं ज्यादा सैलरी (salary) मिलती है.
प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) लीग में खिलाड़ी 40 मिनट तक खेलते हैं, वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में एक मैच लगभग चार घंटे का होता है. इसके बावजूद बाबर आजम जैसे अहम खिलाड़ियों को बहुत कम सैलरी मिलती है. बाबर पाकिस्तान सुपर लीग में प्लैटिनम कैटेगरी (Platinum Category) के खिलाड़ी हैं। हाल ही में उन्हें कराची किंग्स टीम का कप्तान (Captain of Karachi Kings) बनाया गया है।
22 दिसंबर से शुरू होगा पीकेएल का आठवां सीजन
पीकेएल (PKL) का पिछला सीजन कोरोना की वजह से नहीं खेला जा सका था, लेकिन इस साल यह टूर्नामेंट 22 दिसंबर से शुरु हो रहा है। खिलाड़ी पहले ही बैंगलोर के मैदान में पहंच चुके हैं और क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद वो मैदान में उतरेंगे। इस साल दर्शकों को मैदान में जाकर मैच देखने की अनुमति नहीं होगी। सभी फैंस टीवी के जरिए कबड्डी के मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। इस लीग के अब तक सात सीजन हो चुके हैं।
पहला सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता था, जबकि इसके बाद दूसरा सीजन यू मुंबा के नाम रहा था। तीसरा, चौथा और पांचवां सीजन पटना पायरेट्स ने जीता। वहीं 2018 में बेंगलुरू बुल्स (Bengaluru Bulls) और 2019 में बंगाल वारियर्स की टीम विजेता बनी थी। पटना इस लीग की एकमात्र टीम है, जिसने एक से ज्यादा खिताब जीते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved